महासमुंद। जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रवध्वज साहू का संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अगुवाई में आत्मीय स्वागत किया गया। बाद इसके प्रभारी मंत्री ने संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से सर्किट हाउस में मुलाकात कर चर्चा की।
जिला प्रभारी मंत्री साहू ने की ज़िला स्तरीय विभागीय गतिविधियों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा
मंगलवार को जिले के प्रभारी मंत्री हेलीकाप्टर से महासमुंद पहुंचे मचेवा स्थित हेलीपेड में संसदीय सचिव की अगुवाई में उनका स्वागत किया गया। इस दौरान कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल चंद्राकर ने भी प्रभारी मंत्री ताम्रवध्वज साहू का स्वागत किया। बाद इसके जिले के प्रभारी मंत्री के साथ संसदीय सचिव लभरा स्थित सर्किट हाउस पहुंचे। जहां प्रभारी मंत्री ने संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चर्चा की।
144 विभिन्न रिक्त पदों के लिए मंगाए आवेदन स्वास्थ्य विभाग ने
इस दौरान प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, सेवनलाल चंद्राकर, चमन चंद्राकर, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष ढेलू निषाद, खिलावन बघेल, सोमेश दवे, पार्षद बबलू हरपाल, टोमन सिंह कागजी, दिलीप चंद्राकर, चुड़ामणी चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी-कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/