भोपाल-मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मुरैना वृत्त (morena circle) अंतर्गत अम्बाह (Ambah) में ग्राम नदोल (Village Nadol) का पुरा निवासी उपभोक्ता नाथू सिंह परमार के परिसर में स्थापित कनेक्शन पर बकाया राशि वसूली के दौरान बिजली कंपनी के अधिकारी/कर्मचारी से मारपीट, अभद्र व्यवहार, जान से मारने की धमकी देने के साथ ही शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
मीटर रीडर से मारपीट करने के आरोप में एक आरोपी पर एफआईआर दर्ज
गौरतलब है कि विद्युत वितरण कंपनी के सहायक प्रबंधक ( Assistant manager) विक्रांत धुर्वे एवं लाईनमेन भूपेश बघेल द्वारा अन्य लाइन कर्मचारियों के साथ ग्राम नदोल का पुरा अम्बाह क्षेत्र निवासी उपयोगकर्ता नाथू सिंह परमार के परिसर में स्थापित विद्युत कनेक्शन पर लंबित बकाया राशि (pending dues) का भुगतान नहीं करने के कारण बिजली कर्मचारियों द्वारा ट्रासंफार्मर को उठाया जा रहा था।
देहात का कवि सम्मेलन के अलावा महेश राजा की अन्य लघुकथा
इस दौरान नाथू सिंह परमार द्वारा ट्रांसफार्मर उठाने नहीं दिया गया एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने के साथ ही बिजली कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों से दुर्व्यवहार एवं लाइनमेन से मारपीट की गई। कंपनी द्वारा घटना में शामिल आरोपी नाथू सिंह परमार, मोहित सिंह परमार एवं बल्लू सिंह परमार पर थाना अम्बाह मुरैना में शासकीय कार्य में बाधा डालने, अधिकारी/कर्मचारी से मारपीट एवं दुर्व्यवहार करने पर FIR दर्ज कराई गई है। थाना अम्बाह द्वारा आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 अधिनियम की धारा 353, 332, 336, 294, 427 एवं 34 में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/