महासमुंद। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने सोमवार को जिला अस्पताल का दौरा किया, जहां उन्होंने नवजात शिशुओं की माताओं को उपहार स्वरूप किट वितरित की और अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।
गौरतलब है कि विधायक सिन्हा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर यह घोषणा की थी कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में जन्म लेने वाले सभी नवजात शिशुओं के लिए आवश्यक सामग्री की किट वितरित करेंगे। इस संकल्प की शुरुआत उन्होंने अपने जन्मदिन से की थी, जिसके बाद से वे लगातार विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर यह पहल जारी रखे हुए हैं।
इसी क्रम में सोमवार को विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा अपने पुत्र तनिष्क सिन्हा एवं भाजपा पदाधिकारियों के साथ सुबह लगभग 11 बजे खरोरा स्थित मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और मरीजों तथा उनके परिजनों से बातचीत कर उपचार एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
विधायक सिन्हा ने जिला अस्पताल में किया नवजात शिशुओं के लिए किट का वितरण
इसके पश्चात विधायक सिन्हा प्रसूति वार्ड पहुंचे, जहां उन्होंने सभी माताओं को बधाई दी और नवजात शिशुओं के लिए किट वितरित किए। माताओं ने विधायक के इस स्नेहपूर्ण व्यवहार और आत्मीयता की सराहना की और कहा कि इससे उन्हें विशेष खुशी मिली है।
विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि वे हमेशा क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए समर्पित रहेंगे। जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना है, इसलिए वे हर जरूरत के समय लोगों के साथ खड़े रहेंगे और अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से पालन करेंगे।
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिका, भाजपा नेता संदीप घोष, अजय चोपड़ा, राजेंद्र चंद्राकर, चुनेश्वरी साहू, चंद्रशेखर बेलदार, दिनेश रूपरेला, शरद राव और धीरज सिन्हा सहित कई जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659







































