Home छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार जिला में जारी वेटेरिनरी डॉक्टरों की भरती के लिए विज्ञापन हुआ...

बलौदाबाजार जिला में जारी वेटेरिनरी डॉक्टरों की भरती के लिए विज्ञापन हुआ निरस्त

बलौदाबाजार जिला में जारी वेटेरिनरी डॉक्टरों की भरती के लिए विज्ञापन हुआ निरस्त

बलौदाबाजार- उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, जिला बलौदाबाजार द्वारा पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पदों पर भरती के लिए जारी विज्ञापन निरस्त कर दिया गया है। डीएमएफ के सहयोग से संविदा आधार पर ये भर्तियां की जानी थी। उप संचालक डॉ. सी के पाण्डेय ने बताया कि इन पदों पर जिन उम्मीदवारों ने आवेदन जमा कराए हैं, वे कार्यालय में ऑफिस टाइम में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर डिमांड ड्राफ्ट और आवेदन वापस ले जा सकते हैं। भरती सम्बन्धी कार्यवाही फिर से शुरू होने की सूचना अलग से दी जायेगी।

कोविड हॉस्पिटल के लिए 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

बलौदाबाजार जिला में जारी वेटेरिनरी डॉक्टरों की भरती के लिए विज्ञापन हुआ निरस्त

13 वर्षीय शैली जैन ने किया 1 लाख रुपए की राशि दान मुख्यमंत्री सहायता कोष में

बलौदाबाजार- कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए एवं संक्रमित व्यक्ति को सुलभ चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध हो इस उद्देश्य से जिलें के व्यापारी वर्ग भी बढ़-चढ़ कर जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान कर रहें है। इसी कड़ी में आज जिला राइस मील एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर सुनील कुमार जैन को 5 लाख रुपये की नगद सहायता राशि सौपें। एसोसिएशन ने उक्त राशि जिला मुख्यालय स्थित 500 बिस्तर कोविड हॉस्पिटल के सुचारू व्यवस्था एवं जिलें में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु प्रदान किए हैं।

जबलपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन के कालाबाजारी करते हुए दो व्यक्ति गिरफ्तार

कलेक्टर जैन ने इस अमूल्य सहयोग के लिये जिला राइस मील ऐशोसियेशन के सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया। उन्होंने आगें कहा आप सब के सहयोग से हम निश्चित ही कोरोना को हरा पायेंगे। आगें भी भविष्य में आप सभी से ऐसी ही सहयोग की अपेक्षा है। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र भृगु, महामंत्री तरुण केशरवानी,कोषाध्यक्ष सपन केशरवानी,सरंक्षक नरेश भट्टर सहित नरेंद्र भूषणिया,मनीष सिंघानिया,पवन केड़िया,राजेश केड़िया, दीनदयाल अग्रवाल भी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/