Home छत्तीसगढ़ उपार्जन केन्द्रों की सतत् मॉनिटरिंग की जा रही है ज़िला मैदानी अमले...

उपार्जन केन्द्रों की सतत् मॉनिटरिंग की जा रही है ज़िला मैदानी अमले द्वारा

धान को बारिश से बचाने के लिए कैप कव्हर लगाए गए हैं और पानी निकासी की व्यवस्था की गई है।Cap cover installed and water drainage system

उपार्जन केन्द्रों की सतत् मॉनिटरिंग की जा रही है ज़िला मैदानी अमले द्वारा

महासमुंद- ज़िला के सभी उपार्जन केन्द्रों में धान को बारिश से बचाने के लिए दिए गए निर्देशों पर त्वरित अमल किया जा रहा है। मौसम में हुए आकस्मिक परिवर्तन व वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए, कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत ज़िले के सभी धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा सतत् रूप से किया जा रहा है और धान के सुरक्षित रख-रखाव हेतु सभी आवश्यक प्रबंध किये जा रहे हैं। धान को बारिश से बचाने के लिए कैप कव्हर लगाए गए हैं और पानी निकासी की व्यवस्था की गई है।

बेमौसम बारिश से भण्डारित धान की बचाव में विफल 8 फड़ प्रभारियों को नोटिस

उपार्जन केन्द्रों की सतत् मॉनिटरिंग की जा रही है ज़िला मैदानी अमले द्वारा

कैथा फल जो विलुप्ति के कगार पर है को बचाने के प्रयास में जुटी है कृषि महाविद्यालय

कलेक्टर डोमन सिंह ने धान को बचाने के लिए कैप कव्हर लगाने और उपार्जन केन्द्रों में पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे। बनाये गये कंट्रोल रूम के माध्यम से भी सभी संबंधित जिला अधिकारियों के समन्वय कर धान के बेहतर व सुरक्षित रख-रखाव हेतु यथा-संभव समस्त आवश्यक प्रयास किये जा रहे हैं। मैदानी अमले द्वारा भी उपार्जन केन्द्रों की सतत् रूप से मॉनिटरिंग व पर्यवेक्षण किया जा रहा है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द