Home Uncategorized राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा भर्ती प्रक्रिया किया गया निरस्त

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा भर्ती प्रक्रिया किया गया निरस्त

02 जुलाई 2021 को विज्ञापन जारी किया गया था

144 विभिन्न पदों के लिए मंगाए आवेदन स्वास्थ्य विभाग ने

महासमुंद- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न 14 संविदा रिक्त पदों की नियुक्ति के लिए 02 जुलाई 2021 को विज्ञापन जारी किया गया था।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे ने बताया कि भर्ती प्रक्रियाधीन थी, लेकिन विभिन्न आपत्तियों के कारण गठित जांच समिति द्वारा जिला कलेक्टर के अनुमोदन पश्चात् भर्ती प्रक्रिया को निरस्त किए जाने की अनुशंसा की गई।

इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा भर्ती सूचना 01 फरवरी 2022 द्वारा जारी कौशल परीक्षा, शारीरिक नाप जोख हेतु मेरिट, चयन एवं प्रतीक्षा सूची की संविदा भर्ती प्रक्रिया को निरस्त की गई है।

इंटेकवेल व् फिल्टर प्लांट फेल होने पर टंकियों को भरने के लिए बन रहा है बैकअप

स्वेच्छानुदान राशि जारी

महासमुंद- नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने अपने स्वेच्छानुदान मद से जिले के सात जरूरतमंद नागरिकों के लिए राशि स्वीकृत किए है। इनमें जिला मुख्यालय महासमुंद के पुराना रावण भाठा निवासी भूखन लाल साहू, ग्राम भोरिंग के हेमधर आवड़े, श्यामलाल साहू, ग्राम बम्हनी की सरस्वती गायकवाड़, दिनेश कुमार गायकवाड़, ग्राम बरोंडाबाजार के जैतराम साहू एवं ग्राम बनसिवनी के सुरेखा बाई के लिए राशि स्वीकृत किए है।

डुमरपाली-रामपुर मार्ग में पुल बनने से बदलेगी क्षेत्र की तस्वीर

इसी तरह वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम सुखरीडबरी की फलेश्वरी चक्रधारी

एवं ग्राम गबौद के टीकम चंद दीवान के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किए है। संबंधितों को स्वीकृत राशि

प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं की दो फोटो

एवं अन्य दस्तावेज के साथ संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय में तहसीलदार के पास जमा करना होगा।

ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जा सके।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द