Home देश यूक्रेन से 1156 यात्री अब तक आ चुके है भारत इनमे से...

यूक्रेन से 1156 यात्री अब तक आ चुके है भारत इनमे से है अधिकतर छात्र

ऑपरेशन गंगा फ्लाइट्स के तहत यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को लाने की व्यवस्था की जा रही हैं। Arrangements are being made to bring Indian citizens from Ukraine under Operation Ganga Flights.

30 छात्र छत्तीसगढ़ के जो यूक्रेन में फंसे थे वे गुरुवार को नई दिल्ली लौटे
file foto

दिल्ली-28 फरवरी तक यूक्रेन से भारतीयों को लेकर 5 उड़ानें (मुंबई में एक और दिल्ली में चार) कुल 1156 यात्रियों को लेकर भारत आ चुकी हैं। विदेश मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय व गृह मंत्रालय के साथ घनिष्ट सहभागिता में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय यूक्रेन से भारतीयों को निकालने में हर संभव सहायता दे रहा है।

यूक्रेन में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय नागरिकों विशेष रूप से छात्र ने खुद को संकट में पाया है। यूक्रेन में जारी नोटिस टू एयरमैन या नोटिस टू एयर मिशन को देखते हुए उड़ानों के जरिए इन फंसे हुए भारतीयों की सीधी निकासी नहीं की जा सकी है। इनके अनुसार पोलैंड, रोमानिया, स्लोवाकिया और हंगरी में स्थित भारतीय मिशन ऑपरेशन गंगा फ्लाइट्स Ganga Flights के तहत यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को लाने और उन्हें अपने-अपने देशों से बाहर निकालने की व्यवस्था कर रहे हैं।

विदेशों में फंसे भारतीय छह उडानों से स्‍वदेश पहुंचेंगे,वंदे भारत मिशन का तीसरा दिन

यूक्रेन से 1156 यात्री अब तक आ चुके है भारत इनमे से है अधिकतर छात्र

महाशिवरात्रि पर भगवान महाकालेश्वर की नगरी में होगा शिव ज्योति अर्पणम महोत्सव

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अनिवार्य अंतरराष्ट्रीय यात्रा दिशानिर्देशों में संशोधन किया है। वहीं, मानवीय आधार पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एडवाइजरी में कुछ छूट की अनुमति दी है।

मौजूदा ‘अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए दिशानिर्देश’ में निर्धारित अनिवार्य जरूरतों (प्री-बोर्डिंग नेगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट या पूर्ण टीकाकरण प्रमाणपत्र) को पूरा नहीं करने वाले भारतीय नागरिकों को भारत के लिए प्रस्थान से पहले इन दस्तावेजों को एयर-सुविधा पोर्टल पर अपलोड करने से छूट दी गई है।

इसके अलावा जिन लोगों ने अपना कोविड-19 टीकाकरण को पूरा कर लिया है, उन्हें भारत में अगले 14 दिनों के लिए अपने स्वास्थ्य की स्व-निगरानी करने की सलाह के साथ हवाईअड्डे से बाहर जाने की अनुमति दी गई है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द