Home देश उदयपुर की ज्योति योगरत्न सम्मान से हुई सम्मानित

उदयपुर की ज्योति योगरत्न सम्मान से हुई सम्मानित

उदयपुर की ज्योति योगरत्न सम्मान से हुई सम्मानित

उदयपुर:- योगगुरु ज्योति छतलानी को फेयर विज़न फाउंडेशन द्वारा प्रतिष्ठित योगरत्न सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। ज्योति गुरुनानक पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 में शिक्षिका हैं।

ऑनलाइन रूप से आयोजित सम्मान समारोह में ज्योति के अथक समर्पण और योग को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता यह सम्मान प्रदान किया गया। ज्योति के प्रयासों ने उदयपुर के कई व्यक्तियों को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित किया है, जिससे कई लोगों को योग के अभ्यास के माध्यम से एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की प्रेरणा मिली है।

उदयपुर की ज्योति योगरत्न सम्मान से हुई सम्मानित

स्वयं को योग साधिका मानती हैं ज्योति

ज्योति ने फेयर विज़न फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए दैनिक जीवन में योग को शामिल करने के महत्व पर जोर दिया। स्वयं को साधिका कहते हुए उन्होंने यह पुरस्कार अपने गुरुओं, विद्यार्थियों और उदयपुर के समुदाय को समर्पित किया।

इस दिवस पर ज्योति ने टारगेट ग्रुप ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड में भी भाग लिया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यह सम्मान योग और इसके लाभों के लिए सतत वैश्विक रूचि को रेखांकित करता है, ज्योति की ये विशेष उपलब्धियां कई लोगों के लिए प्रेरणा की किरण के रूप में स्थित हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़