महासमुंद:-5 वर्षो से फरार चिटफंड कंपनियों के बीएन गोल्ड रियल स्टेट एवं सांई प्रकाश प्रापर्टीज डेवलपमेंट लिमिटेड के निदेशकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त कार्यवाही मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित चिटफंड कंपनियों के फरार निदेशकों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई है।
अपराध कायम कर लिया गया था विवेचना मे
चन्द्रशेखर देवांगन पिता नंदकुमार देवांगन (36) ग्राम जोगीडीपा पटेवा थाना मे लिखित शिकायत प्रस्तुत किया कि बीएन गोल्ड रियल स्टेट एवं एलाईड लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टरों के द्वारा अधिक ब्याज एवं साढे पाॅंच वर्ष में दोगुना राशि देने के ऐवज में मुझसे 3,87,200/- रूपये लेकर बीएन गोल्ड रियल स्टेट एवं एलाईड लिमिटेड कंपनी बंद कर फरार हो गया है। जिस पर थाना पटेवा में उक्त कंपनी पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
गठित विशेष को टीम के द्वारा छत्तीसगढ राज्य के सभी जिलो में एवं अन्य राज्यों में डायरेक्टरों एवं एजेंटों का मुखबिर लगाकर पता तलाश कर रही थी। मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि गोपाल दास मानिकपुरी को अपने गृह ग्राम कोरबा में देखा गया है ।
चिटफंड कंपनियों के निवेशकों को जल्द 01 करोड़ और वापस मिलेंगे-
कोरबा व शहडोल जिला से आरोपी हुए गिरफ्तार
इस पर विशेष टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये जिला कोरबा में जाकर उक्त डायरेक्टर का पता तलाश कर पकडा। उक्त कंपनी के बारे में पूछने पर बताया कि बीएन गोल्ड रियल स्टेट एवं एलाईड लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर हूॅ। पूर्व में बीएन गोल्ड रियन स्टेट एवं एलाईड लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टरों एवं एजेंट के खिलाफ 09 आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है।
इसी प्रकार थाना खल्लारी के कुलेश्वर साहू पिता संतराम साहू निवासी पचेडा निवासी द्वारा थाना खल्लारी में चिट फण्ड कंपनी सांई प्रकाश प्रापर्टीज डेवलपमेंट लिमिटेड के डाॅयरेक्टर के खिलाफ 22जुलाई 2017 को अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।
चांदी के आभूषण की तस्करी करते तीन अंतर्राज्यीय आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गठित विशेष को टीम को उक्त कंपनी के फरार डाॅयरेक्टर धीरेन्द्र बघेल पिता कृष्णप्रताप (43) सेमरपाखा थाना व्यौहारी जिला शहडोल मध्य प्रदेश को रायगढ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जिला जेल रायगढ निरूध्द किया गया। जिस टीम के द्वारा जिला न्यायालय महासमुन्द से प्रोडक्शन वारंट जारी करवा कर न्यायालय के अनुमति से थाना खल्लारी उक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुन्द मंजूलता बाज, अनु0अधिकारी (पु) पिथौरा प्रेम लाल साहू के निर्देशन में निरीक्षक अशोक वैष्णव, थाना प्रभारी पटेवा निरीक्षक गोपाल धुर्वे, थाना प्रभारी खल्लारी उमाकांत तिवारी, लाल बहादुर सिंह, कपिश्वर पुष्पकार,चम्पु साहू सुरेन्द्र जगत, रविन्द्र दीवान, विजय साहू, मोहन परमार , एकलव्य बैस, पीयूष शर्मा, सिकंदर भोई एवं थाना पटेवा/खल्लारी पुलिस द्वारा की गई है।
हमसे जुड़े :-