Home छत्तीसगढ़ तुमगांव ओवरब्रिज के निर्माणकार्य का निरीक्षण किया कलेक्टर ने

तुमगांव ओवरब्रिज के निर्माणकार्य का निरीक्षण किया कलेक्टर ने

भू-अर्जन के मामलों को शीघ्र निपटान करने व ओवरब्रिज के निर्माण के में तेज़ी लाने कहा Asked to expedite the Construction of the Overbridge

तुमगांव ओवरब्रिज के निर्माणकार्य का निरीक्षण किया कलेक्टर ने

महासमुंद-कलेक्टर डोमन सिंह ने तुमगांव ओवरब्रिज के निर्माणकार्य का निरीक्षण किया । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कुछ भू-अर्जन के मामलों को शीघ्र निपटान करने व ओवरब्रिज के निर्माण के में तेज़ी लाने कहा।

उन्होंने दो रहवासियों जिन्होंने अभी तक भूअर्जन व निर्माण में अपनी सहमति नही दी है इस पर उन्होंने कहा कि यह ओवरब्रिज आम जनता के लिए बेहद जरूरी है, आप दोनों का शासकीय नियमानुसार मुआवजा भी शासन देने के तैयार है ऐसे में अपना सहयोग सेतु विभाग को करें ताकि निर्माण शीघ्र हो सके।

ओवरब्रिज मुआवजा राशि नहीं मिलने पर इसकी शिकायत CM से की जाएगी -रामकुमार

तुमगांव ओवरब्रिज के निर्माणकार्य का निरीक्षण किया कलेक्टर ने

फर्जी नियुक्ति मामले में 35 व्यक्ति शासकीय सेवा से बर्खास्त-MP में

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया गया कि रेलवे ओवर ब्रिज का तुमगांव की ओर से महासमुंद तक का लगभग 80 फीसदी काम पूरा हो गया है। इसके साथ रेलवे ओवरब्रिज में गर्डर डालकर स्लैब निर्माण का कार्य हो गया है। तुमगांव साईड की ओर होने वाला गर्डर स्लैब का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इसी तरह महासमुंद शहर की ओर रिटर्न वॉल का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

कलेक्टर डोमन सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को राजस्व संबंधी सभी कार्यों को नियमानुसार प्राथमिकता के जल्द पूरा करने कहा । मालूम हो कि तुमगांव रेलवे ओवरब्रिज बनजाने से महासमुंद की क़रीबन 35 हजार आबादी को सुविधा मिलेगी। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि 40 करोड़ की लागत से बन कर तैयार होगा । इसमें भू-अर्जन की राशि शामिल नही है।ओवरब्रिज कुल लंबाई 616 मीटर एवं चौड़ाई 15 मीटर है । जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रेलवे क्रॉसिंग से महासमुंद की ओर 294 मीटर एवं तुमगांव की ओर 248 मीटर एवं रेलवे क्रॉसिंग की लंबाई 74 मीटर है ।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द