महासमुंद. नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर की अध्यक्षता में आज अध्यक्ष कक्ष में प्रेसिडेंट इन कॉसिंल की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में 14वें वित्त के अंतर्गत ई टेंडर के माध्यम वार्डों में होने वाले विकास कार्यों के लिए प्राप्त दर स्वीकृति देने सभी ने सहमति जताई है.
पीआईसी की आज हुई बैठक में मेंबरों ने 7 एजेंडे को ध्वनि मत से पारित किया है. इनमें 14वें वित्त के तहत शीतली नाला से जिला अस्पताल खरोरा तक नेशनल हाईवे पर करीब 1.60 करोड़ की लागत से ट्यूबलर पोल एवं स्ट्रीट लाइट लगाए जाने के लिए ई टेंडर प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी है.
जिले में आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 2185 आज 42 हुए डिस्चार्ज
नगर पालिका में रिक्त राजस्व उप निरीक्षक के 1 पद एवं सहायक राजस्व निरीक्षक पद को विभागीय पदोन्नति से भरे जाने का निर्णय लिया गया. मेंबरों ने इसकी स्वीकृति के लिए प्रस्ताव पारित करते हुए राज्य शासन को भेजने का निर्णय लिया गया है.
पावर प्लांटों में इन्डस्ट्रीअल पार्क बनाने एनर्जी इन्टेन्सिव इन्डस्ट्रीज से EOI आमंत्रित
इसी प्रकार 14 वें वित्त अंतर्गत वार्ड नंबर 15 एवं 29 में कांक्रीटीकरण सड़क निर्माण कार्य लागत 47. 76 लाख तथा वार्ड नंबर 12, 23, 25 में सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 36.55 लाख के लिए जल्द ही ई टेंडर में दर की स्वीकृति दे दी गई है. वहीं 14 वें वित्त अंतर्गत नये प्रस्ताव को शासन को स्वीकृति के लिए भेजने पर सहमति दी है. दुर्घटना में घायल लेखापाल की अवकाश के संबंध में तथा जाति सत्यापन जैसे कार्य को मेंबरों मंजूरी दे दी है.
भारत में पिछले चार दिनों से कोविड मरीज़ों के स्वस्थ होने की संख्या में लगातार वृद्धि
इस बैठक उपाध्यक्ष एवं सभापति कृष्णा चंद्राकर, देवीचंद राठी, माधवी महेन्द्र सिक्का, राजेन्द्र चंद्राकर, मनीष शर्मा, संदीप घोष, बबलू हरपाल, सीएमओ ए. के. हालधार, सब इंजीनियर दिलीप कश्यप, राजस्व प्रभारी देवकुमार निर्मलकर, देव पटेल सहित विभाग प्रमुख उपस्थित थे.
हमसे जुड़े ;-