Home छत्तीसगढ़ आबादी क्षेत्र में टॉवर लगाए जाने का विरोध,संसदीय सचिव से शिकायत की...

आबादी क्षेत्र में टॉवर लगाए जाने का विरोध,संसदीय सचिव से शिकायत की नागरिकों ने

टॉवर लगने से उसके रेडिएशन से नागरिकों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ सकता है

आबादी क्षेत्र में टॉवर लगाए जाने का विरोध,संसदीय सचिव से शिकायत की नागरिकों ने

महासमुन्द। शहर के वार्ड 6 नयापारा में आबादी क्षेत्र में टॉवर लगाए जाने का विरोध करते हुए वार्डवासियों ने संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिस पर संसदीय सचिव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

वार्ड 6 नयापारा के नागरिकों ने संसदीय सचिव चंद्राकर से मुलाकात कर टॉवर लगाए जाने का विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की। नागरिकों ने बताया कि वार्ड के टॉउन हाल के पास एक निजी जमीन पर एक कंपनी द्वारा टॉवर लगाया जा रहा है। जो कि आबादी क्षेत्र में आता है। टॉवर लगने से उसके रेडिएशन से नागरिकों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ सकता है। लिहाजा टॉवर को आबादी क्षेत्र से दूर अन्य स्थान पर लगाना चाहिए।

आबादी क्षेत्र में टॉवर लगाए जाने का विरोध,संसदीय सचिव से शिकायत की नागरिकों ने

इस पर संसदीय सचिव  चंद्राकर ने इस मामले में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से मो इमरान कुरैशी, अजय बंजारे, अग्नू राम, दिलीप कुमार,

धीरज सिन्हा, गोपाल सोना, सुरेश चौहान, निरंजन कुमार, विजेंद्र कुमार, भूपेंद्र बंजारे,

मैना, सरिता, प्रियंका निराला, लीला बाई, कमला महिलांग, पुष्पा निराला,

नीलम चेलक, बादल बंजारे आदि मौजूद रहे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द