Home छत्तीसगढ़ नगर सरकार तुंहर द्वार के पहले चरण के तीसरे दिन वार्ड 5...

नगर सरकार तुंहर द्वार के पहले चरण के तीसरे दिन वार्ड 5 व 6 में भ्रमण

एक साथ सभी काम कर पाना मुमकिन नहीं है उसे एक एक कर सभी कार्य पूरा किया जाएगा-राशि महिलांग

नगर सरकार तुंहर द्वार के पहले चरण के तीसरे दिन वार्ड 5 व 6 में भ्रमण

Mahasamund:- नगर सरकार तुंहर द्वार के तीसरे दिन नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग वार्ड 5 नयापारा स्थित जैत खाम की पूजा अर्चना कर वार्ड भ्रमण शुरू किया। इस दौरान वार्ड 5 में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस बीच नयापारा के नागरिकों ने पानी की समस्या बताई। जिस पर नपाध्यक्ष जल विभाग को मुख्य पाइपलाइन और वाल की जांच करने के निर्देश दिए ,साथ उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाई और समय सीमा में कार्य पूरा करने को कहा।

परीक्षा केन्द्रों के प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगा ने के निर्देश

नगर सरकार तुंहर द्वार के पहले चरण के तीसरे दिन नगर पालिका अध्यक्ष सहित पालिका टीम वार्ड क्रमांक 5 और 6 के भ्रमण किया गया। नूरानी चौक के बादल गली पेयजल की समस्या बताई। नागरिकों ने बताया कि पाइपलाइन से पानी की सप्लाई ठीक से नहीं हो पाने के कारण दूर से पानी लाना पड़ता है। इस दौरान एक व्यक्ति ने पट्टे की मांग की। जिससे कि उस पर प्रधानमंत्री आवास के आवेदन कर सके। इस पर नपाध्यक्ष ने समझाते हुए कहा कि, पट्टा देने का अधिकार नगर पालिका को नही है। इसके लिए उन्हें राजस्व विभाग के अधिकारी से मिलने की सलाह दी।

खरगौन जिला मे 60 करोड़ रुपए का शासकीय भूमि अतिक्रमण से हुआ मुक्त

नगर सरकार तुंहर द्वार के पहले चरण के तीसरे दिन वार्ड 5 व 6 में भ्रमण

कलेक्टर ने मचेवा व बरोण्डाबाजार  के उचित मूल्य दुकान का किया आकस्मिक निरीक्षण

चौपाल में नागरिकों ने राशन कार्ड, पेंशन, बिजली खंबा लगाने, नाली सफाई, सड़क मरम्मत, नया नाली निर्माण जैसे मूलभूत सुविधाओं की मांग रखी गई। जिस पर नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने भरोसा दिलाया कि, एक साथ सभी काम कर पाना मुमकिन नहीं है। उन्होंने कहा एक एक कर सभी कार्य पूरा किया जाएगा।विभाग प्रमुख दिलीप कश्यप, दिलीप चंद्राकर, सीताराम तेलक, नौशाद बक्श, अनुराग गुप्ता, जितेन्द्र महंती, यशवंत ठाकुर, ममता बग्गा, प्रेमशीला बघेल सहित पालिका कर्मचारीगण मौजूद थे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द