कोरोना वैक्सीन को लेकर सभी तैयारियां पूरी,कल होगा जिला में पहला ड्राई रन

कोरोना वैक्सीन को लेकर सभी तैयारियां पूरी,कल होगा जिला में पहला ड्राई रन

बलौदाबाजार- स्वास्थ्य विभाग बलौदाबाजार भाटापारा द्वारा शासन के निर्देश पर कोरोना वैक्सीन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कल जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के पास शासकीय कन्या उच्चातर माध्यमिक विद्यालय एवं भाटापारा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम बिटकुली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 10 से दोहपर 2 बजे तक ड्राई रन कर तैयारियों को परखा जायेगा।

गौरतलब है की भारत सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन की अनुमति मिलने पर आने वाले कुछ दिनों में पूरे देश मे कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियो के निर्देश दिए गए है। इसी तहत दूसरे चरण में सभी जिला में वैक्सीन कैसा लगेगा उसको लेकर ड्राई रन किया जा रहा है। ताकि किसी भी प्रकार की समस्या ना हो एवं यदि कोई गलती हो तो उन्हें सुधारा जा सके।

दी गई जानकारी

कोरोना वैक्सीन को लेकर सभी तैयारियां पूरी,कल होगा जिला में पहला ड्राई रन
fial foto

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया की जिले में कुल 791 टिकाकरण केंद्र बनाये गए है। जिनमें विकासखण्ड बलौदाबाजार में 124, बिलाईगढ़ 136,भाटापारा 141, कसडोल 188, पलारी 109 एवं सिमगा में 93 प्रत्येक केंद्र में 3 कर्मचारियों का एक एक दल टीकाकरण के लिए उपस्थित होंगे। जिले में कुल 17 कोल्ड चैन पॉइंट मौजूद है।

जिसमें जिला हॉस्पिटल में 2 विकासखण्ड बलौदाबाजार में 2, बिलाईगढ़ 3,भाटापारा1,कसडोल 2, पलारी 2 एवं सिमगा में 5 इसी तरह आई लाईन रेफ्रिजरेटर 26 ड्रिप फ्रीज़र 31 के साथ एक वैक्सीन कैरियर वाहन उपलब्ध है। उन्होंने आगें बताया की जिले में पहले करीब 8 हजार लोगों को वैक्सीन लगाया जायेगा जिसमे जिले के स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अमला शामिल है। इसके साथ ही फ्रंट लाईन वर्कर्स राजस्व,पुलिस,जनसम्पर्क, नगरीय एवं पंचायत विभागों को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी।

कलेक्टर-एस पी रहेगे उपस्थित

कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राई रन को देखने जिले के कलेक्टर सुनील कुमार जैन, जिला पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला सहित रायपुर से आये डब्ल्यू एचओ एवं राज्य सरकार के प्रतिनिधि सहित तमाम मीडिया प्रतिनिधि गण उपस्थित रहैंगे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices