Home छत्तीसगढ़ इस जिले में आज कोरोना के 178 नए मरीज़ों की पुष्टि स्वस्थ...

इस जिले में आज कोरोना के 178 नए मरीज़ों की पुष्टि स्वस्थ हुए 74

corona updated
प्रतीकात्मक फोटो

बलौदाबाजार-24 सितम्बर को जिले में कोरोना के 178 नए मरीज़ों की पहचान की गई है। सबसे ज्यादा 44 मरीज़ पलारी विकासखण्ड से हैं। कसडोल विकासखण्ड से 41 मरीज़,भाटापारा विकासखण्ड से 30 मरीज़, बलौदाबाजार विकासखण्ड से 26 मरीज़, बिलाईगढ़ विकासखण्ड से 14, सिमगा विकासखण्ड से 10 और जिला अस्पताल बलौदाबाजार से 13 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव दर्ज की गई है। इन्हें मिलाकर जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 2 हज़ार 845 हो गई है। आज जिले में एक भी मौत दर्ज नहीं कि गई।

महासमुंद जिले में कार्य पर लौटे NHM के समस्त स्वास्थ्य कर्मी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आज 74 मरीज़ों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई। इस प्रकार 1 हज़ार 331 लोग इलाज़ के बाद स्वस्थ होकर अपने घर वापस चले गए हैं। सक्रिय मरीज़ों की संख्या अब 1 हज़ार 483 रह गई है, जिनका कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेन्टर और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है। जिले में आज 671लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया।

लेजर गाइडेड एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया

कृषि दुकानों को मिली छूट

जिले में विगत दो तीन दिनो से बारिश के चलते धान की फसलों में कीट लगने की संभावनाएं अधिक बढ़ गयी है। जिससे फसलों को और अधिक नुकसान हो सकता है। किसानों के अनुरोध पर आज कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने केवल कृषि दवाई दुकानों को सम्पूर्ण लॉकडाउन से छूट प्रदान किये है। यह दुकाने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुबह 8 से 10 बजे तक खोले जा सकते है।

कोविड-19 के नए मामलों में से 74 प्रतिशत मामले 10 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में

हमसे जुड़े ;-