महासमुन्द- गुरुघासीदास बस स्टैंड में चोरी के मोटर सायकल बेचने के लिए ग्राहक तलाश की करते हुए तीन लोग को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया,आरोपी छत्तीसगढ़, ओड़िशा क्षेत्रों में मोटर सायकल की चोरी करते थे। आरोपियों के पास से चोरी के 04 नग मोटर सायकल एवं 01 नग मोबाईल व् वाहन सहित जिसकी कीमत करीब 1,43,000 रूपयें है को जप्त किया है। आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली में अपराध धारा 41(1+4)जाॅ.फा. धारा 379, 34 भादवि0 के तहत कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार 15अक्टूबर को मुखबीर से सूचना मिली की बस स्टैड में तीन लोग एक बजाज एक्ससीडी मोटर सायकल क्र0 सीजी 06डी/3698 को बिक्री करने बस स्टैड़ में ग्राहक की तलाश कर रहे है। उक्त सूचना पर सायबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली टीम द्वारा तीन व्यक्ति सीयाराम पिता लखन लाल सिन्हा (24) निवासी कनेकेरा, चंद्रहास उर्फ चंदू पिता अमरसिंह ध्रुव (21) निवासी कोसमखंटा थाना फिंगेश्वर, हेमंत उर्फ सोनू पिता तुलसीराम साहू (21) निवासी कनेकेरा से मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ कर वाहन का कागजात दिखाने को कहा गया तो सीयाराम सिन्हा द्वारा 12.अक्टूबर को स्टेशन रोड़ खरियार रोड़ शराब भट्टी के पास से चोरी करना बताए।
कलेक्टर व् एसएसपी आम आदमी बनकर पहुंचे बाजार,कई दुकानदारों को पुलिस ने लिया हिरासत में
134 करोड़ रुपये के ITC दावा करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
आगे की पूछताछ में इसी तरह से एक माह पूर्व ग्राम चुरकी मोड़ के पास एक मोटर सायकल बजाज प्लेटिना एवं आठ-दस दिन पूर्व एक मोटर सायकल होण्डा र्साइंन को ग्राम मोंगरा के एक घर के पास से चोरी करना तामेश्वर कोसरे ग्राम कनेकेरा के घर से एक नग मोबाईल रेडमी-9 एवं 10,000 रूपये नगदी चोरी करना तथा आठ-दस तीन पूर्व आरोपी सीयाराम सिन्हा अपने साथी हेमंत उर्फ सोनू साहू के साथ एक पेशन-प्रो बिना नम्बर महासमुंद शहर से चोरी करना बताया।
मो.सा.क्रमांक व् इंजन नम्बर चेचिस नम्बर
1. बजाज एक्ससीडी 125 सीसी क्र. CG 06D 3898 JPMBPJ12891 MD2DSJBZZPWJ20265
2. पेंशनप्रो बिना नम्बर HA10ENEH021550 MBLHA10A6EHD1500
3. प्लेटिना सीजी 06क/3506 DUMBSN72887 MD2DDZZZSWM41878
4. होण्डा साईंन सीजी 06ई/4130 JC36E77577826 ME4JC36JCD7375449
5. एक नग रेडमी-9 मोबाईल
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) कल्पना वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी महासमुंद शेर सिंह बंदे, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत , कपिश्वर पुष्पकार, विकास शर्मा, प्रकाश नंद, श्रवण दास, मिनेश सिन्ह धु्रव, प्रवीण शुक्ला ,पियूष शर्मा, चम्लेश सिंह ठाकुर, शुभम पाण्डेय, अजय जांगड़े, रवि यादव, दिनेश साहू, विरेन्द्र नेताम, लाला कुर्रे द्वारा की गई।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/