सूरजपुर-ब्लॉक ओड़गी के ग्राम बेदमी में सतर्कता टीम ने 4 पिकअप में लोड 132 बोरी अवैध धान जप्त किया है उक्त कार्यवाही जिला खाद्य अधिकारी विजय किरण, उप पंजीयक, सहकारी संस्थाएं जी एस शर्मा, मंडी सचिव आर डी भगत, मंडी स्टाफ सिन्हा, खाद्य निरीक्षक नीतीश कुमार की टीम ने अंजाम दिया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक़ ब्लॉक ओड़गी के ग्राम बेदमी में अनीश जायसवाल, ग्राम लांजीत, रवि गुर्जर, ग्राम बेदमी, पिंटू गुर्जर ग्राम लांजीत, संदीप यादव ग्राम भँवरखोह द्वारा बिना मंडी लाइसेंस के नियम के खिलाफ ग्रामीणों से धान की ख़रीदी कर चार पिकअप वाहन द्वारा परिवहन करना पाया गया, जिसमे मंडी अधिनियम 1972 के तहत कार्यवाही किया जाकर धान के परिवहन में संलग्न चारों पिकअप वाहनों को जब्तशुदा माल 132 बोरी के साथ पुलिस थाना ओड़गी की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा धान खरीदी से पहले सभी जिला कलेक्टरों को सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध धान की आवक पर निगरानी रखने के साथ ही कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके बाद कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले की मध्यप्रदेश से लगने वाली अंतर्राज्यीय सीमा के प्रवेशमार्ग में तीन स्थानों पर निगरानी हेतु बैरियर स्थापित कराया गया है,ताकि अन्य राज्य से जिले में अवैध धान की आवक पर रोक लग सके।
इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा अन्य राज्य से अवैध धान परिवहन, कोचियों, बिचौलियों द्वारा अवैध धान खरीदी तथा भंडारण की सूचना देने हेतु टोल फ्री नम्बर भी जारी किये गये हैं। कलेक्टर के दिशा निर्देश में अवैध धान का परिवहन तथा भंडारण करने वाले कोचियों, बिचौलियों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/