महासमुंद-बागबाहरा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान 20 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित
तीन आरोपी को परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है आरोपियों के पास से गांजा सहित 2,93,350/ रूपये के सामान जब्त किया गया है उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 277/20 धारा खिलाफ 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर विवेचना में लिया गया है।
35 बोरी प्रतिबंधित तम्बाकूयुक्त गुटखा “सुहाना पसंद” के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार
घटना विवरण इस तरह से है
15.12.2020 को हमराह स्टाफ के मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही एवं वाहन चेकिंग हेतु रवाना हुए थे जो पिथौरा चौक बागबाहरा के सामने NH353 मेन रोड बागबाहरा के पास मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही एवं वाहन चेकिंग कर रहे थे कि चेकिंग के दौरान खरियार रोड की तरफ से एक लाल रंग की मोटर सायकल मे तीन व्यक्ति बैठे आये जिन्हें रोका गया एवं नाम पता पुछा गया मोटर सायकल चालक ने अपना नाम 01.यूधिष्ठिर मेहेर पिता गहदु मेहेर (47) निवासी चीचीगुडा थाना जुनागढ कालाहाण्डी (उड़ीसा) ,02. भुरा राम पिता भियाराम मेघवाल (35) निवासी ग्राम मुली थाना झाब जिला जालोर (राजस्थान) ,03. भागीरथ राम पिता हरिराम जी विश्नाई (45) निवासी भादरूणा थाना झाब जिला जालोर (राजस्थान) का होना बताया।
नकली कैस्ट्रोल एवं सर्वो कंपनी का 4T आयल के साथ 03 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
आरोपियों से बरामद 02 बैगों में भरे भूरे रंग से लिपटे 02पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा को खोलकर तौल किया जो कुल वजन 20 KG होना पाया गया। गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल यामाहा FZ क्रमांक OD 08 G 7609 कीमती करीबन 70000रूपये एवं जामा तलाशी से प्राप्त वस्तु, तीन नग मोबाईल कीमती 11000/रूपये , नगदी रकम 12,350 रूपये, मोटर सायकल क्रमांक OD 08 G 7609 का डूप्लीकेट रजिस्ट्रेशन कार्ड, तीन नग आधारकार्ड, धारा 50 NDPS Act का नोटिस- 03 प्रति, धारा 91 जा.फौ. का नोटिस- 03 प्रति, कुल सामान की कीमत 2,93,350 रूपये को जब्त किया गया ।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com