Mahasamund :-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले के लोगों को एक बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय सह मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए सिकल सेल यूनिट का वर्चुअल रूप से शुभारंभ किया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने अस्पताल परिसर में सिकल सेल कक्ष का फीता काट कर उदघाटन किया।
खरोरा स्थित जिला चिकित्सालय सह मेडिकल कॉलेज में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को सिकल सेल प्रबंधन यूनिट का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने सिकल सेल प्रबंधन कक्ष का विधिवत उदघाटन किया।
समता एक्सप्रेस मे 38 किलो गांजा के साथ 02 तस्कर को पकड़ा GRP ने
हत्या का प्रयास कर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने पहुचाया जेल
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए कहा कि शादी के लिए पंडित से वर-वधू की कुंडली मिलाने से पहले उनकी सिकल सेल की कुंडली मिलाना चाहिए। जिससे इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि, प्रदेश के कुछ वर्गों में सिकल सेल का अधिक पाया जाता है और जिसे रोकना बहुत ही जरूरी हो गया है।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल के जनमानस के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। उन्होंने कहा सिकल सेल यूनिट के शुरू होने से निश्चित ही जिले के लोगों मे जो सिकल सेल के मरीज है इनको इसका फायदा मिलेगा।
फिट इंडिया फ्रीडम राइडर बाइक रैली का किया गया गर्मजोशी से स्वागत
शुभारंभ के अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, काॅलेज की डीन, सीएमएचओ एस. आर. बंजारे, सिकल सेल प्रबंधन के नोडल अधिकारी डॉ. ओंकार कश्यप, डॉ. अलका परदल सहित पूरा स्वास्थ्य अमला मौजूद थे।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/