महासमुंद. बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार विजयादशमी (दशहरा) नया रावणभाठा और इमलीभाठा में कल सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया गया. पहले जनप्रतिनिधियों ने भगवान श्री राम, लक्ष्मण और सीता जी की पूजा अर्चना की. बाद रावण दहन किया गया. वहीं आतिशबाजी भी की गई.
लोगों ने रावण के पुतला दहन के साथ ही एक दूसरे को सोनपत्ति (शम्मी पत्ता) देकर दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी. हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंचीय कार्यक्रम को स्थगित रखा गया. वहीं शासन के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए दशहरा मैदान में सीमित संख्या में लोगों को प्रवेश दिया गया.
मध्यप्रदेश में कोविड-19 वैक्सीन आने के पूर्व की तैयारी है जारी
कैबिनेट की बैठक कृषि उपज मण्डी (संशोधन) विधेयक-20 के प्रारूप का हुआ अनुमोदन
विजयदशमी या दशहरा इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया था. यह पर्व अश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. इस साल दशहरा 25 अक्टूबर (रविवार) को मनाया गया है. दशहरा उत्सव समिति नया रावणभाठा और इमलीभांठा दशहरा उत्सव समिति द्वारा के तत्वावधान में आयोजित दशहरा पर्व पर संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर, पूर्व संसदीय सचिव पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा. पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर, इंद्रजीत सिंह गोल्डी, मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंह पाल्ली, उपाध्यक्ष सभापति कृष्णा चंद्राकर उपस्थित थे.
भक्तों ने मां दुर्गा को नम आंखों से दी विदाई, प्रतिमा का किया विसर्जन
इसके अलावा पार्षद देवीचंद राठी, संदीप घोष, राजेन्द्र चंद्राकर, मनीष शर्मा, पार्षदद्वय महेन्द्र जैन, पवन पटेल, अमन चंद्राकर, राहुल चंद्राकर, रिंकू चंद्राकर, अरविंद प्रहरे, प्रशांत श्रीवास्तव, राजेश चन्द्राकर, राहुल चन्द्राकर आयोजन समिति के तिलक साव, भूपेन्द्र राठौर, घनश्याम सोनी, चंद्रशेखर साहू, कोमल चन्द्राकर, संतोष वर्मा, सुधीर चन्द्राकर,राजू बाघमारे, विकास शर्मा, जेम्स जॉन, अनीस चन्द्राकर, सुधीर सैनिक, संदीप चन्द्राकर, राजा जैन सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे.
पिथौरा में डकैती का प्रयास करने वाला मास्टर माईंड़ निकला मैकेनिकल इंजीनियर
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com