महासमुंद: महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा की तीन काले क़ानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली कूच करने निकले किसानों पर पानी के बौछार के साथ-साथ आंसू गैस के गोले छोडकर भगाने का प्रयास किया जा रहा है इस कड़कड़ाती ठंड में पानी की बौछार करना मोदी सरकार की क्रूरता है। मानों देश ने नेता नहीं ‘क्रूर राजा’ को चुन लिया है। केंद्र सरकार काले कानून के जरिए किसानों को बर्बाद करने में तुली हुई है।
पिछले 70 साल में पहली बार अन्नदाता अपने अस्तिव की लड़ाई लड़ रहा है। प्रधानमंत्री के ढोंग खुलकर देश के सामने आ चुके हैं। रैलियों के मंचों से किसानों के हित में भाषण देकर ढोंग करने वाले प्रधानमंत्री आज किसानों पर लाठीचार्ज किसानो पर पानी के बौछार के साथ-साथ आंसू गैस के गोले छोड़वा रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी लेकिन दुगनी तो दूर की बात अन्नदाताओं की आये आधी से भी कम हो गई है। किसानों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है उनकी आमदनी कैसे बढ़ाई जाती है, इसके बारे में केंद्र सरकार को छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार से सीखने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्ता की बागडोर संभालते हुए राज्य के 17 लाख 82 हजार किसानों का लगभग 9 हजार करोड़ रूपए का कृषि ऋण माफ किया एवं धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपए देकर किसानों से किए अपने वायदे को पूरा किया। यहां पर भी मोदी सरकार ने 2500 रूपए समर्थन मूल्य खरीदी पर अड़ंगा डालने की कोशिश की थी, मगर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने वादे से पिछे नहीं हटे। उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू करके केंद्र द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य से बचे बांकी रकम को देने के लिए योजना बना कर किसानों से किया हुआ अपना वादा निभाया।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com