बसना– छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने पदभार ग्रहण करने के बाद बसना में प्रथम आगमन किया। इस अवसर पर गुरु गोविंद सिंह जी सभा एवं बसना विधायक जनसंपर्क कार्यालय में उनका भव्य स्वागत और सम्मान किया गया।
निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे
बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने विधायक कार्यालय में पुष्पगुच्छ भेंट कर अमरजीत छाबड़ा का गर्मजोशी से स्वागत किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद अमरजीत छाबड़ा प्रदेश के अल्पसंख्यकों के हितों और विकास के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि छाबड़ा के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समुदाय को प्रभावी रूप से सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा और उनकी आवाज को मजबूती से उठाया जाएगा । इस नई भूमिका में उनके अनुभव और नेतृत्व से समाज को नई दिशा मिलेगी।
छाबड़ा के नेतृत्व में आयोग बनाएगा नई पहचान:- डॉ अग्रवाल
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा कि छाबड़ा जैसे कर्मठ नेता के नेतृत्व में आयोग नए कीर्तिमान स्थापित करेगा । उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने छाबड़ा को बसना क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी थी, जिसमें उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विधायक डॉ. अग्रवाल ने कहा, अमरजीत छाबड़ा ने जिस प्रतिबद्धता और समर्पण से चुनावी कार्य किया, उसी तरह वे अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद पर भी सेवा देंगे। हमें पूरा विश्वास है कि वे समाज को न्याय और अधिकार दिलाने में सफल होंगे।
हितों की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी
नवनियुक्त अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने कहा अल्पसंख्यक समुदाय की प्रगति और उनके हितों की रक्षा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। मुझे जो नई जिम्मेदारी मिली है, उसे मैं पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ निभाऊंगा। सभी समाजों के उत्थान के लिए आयोग से जो भी प्रयास किए जा सकते हैं, वे किए जाएंगे।
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय प्रतिनिधि, समाजसेवी एवं व्यापारी उपस्थित रहे। सभी ने अमरजीत छाबड़ा को शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में अल्पसंख्यक समुदाय के उज्जवल भविष्य की उम्मीद जताई। समारोह में उपस्थित लोगों ने मिलकर छत्तीसगढ़ के अल्पसंख्यक समुदाय के विकास और सशक्तिकरण की कामना की।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Facebook https:dailynewsservices/