Home क्राइम हत्या का प्रयास कर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने पहुचाया...

हत्या का प्रयास कर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने पहुचाया जेल

हत्या का प्रयास कर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने पहुचाया जेल

Mahasamund:-थाना पिथौरा द्वारा हत्या का प्रयास कर फरार होने वाले आरोपी को चंद घंटों के भीतर गिरफ़्तार किया है । आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 269 / 22 धारा 294 506 बी 323 307 458 दर्ज किया है ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना पिथौरा मे प्रार्थीया पद्मा दुबे ने रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 29/10/22 को शाम करीब 04:00 बजे आरोपी शराब के नशे मे होकर प्रार्थीया के पुत्र को गाली गलौज किया था उसके बाद उसके पुत्र खैमराम दुबे ने घर मे आकर बताया कि आरोपी को समझाइस देने पर नहीं मानकर गंदी गंदी गाली ग्लोज करने लगा, उसके बाद रात्रि करीब 09:30 बजे अपने सह परिवार के साथ खाना पीना खा कर सोने की तैयारी कर रहे थे ।

आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक का उपचार जारी, स्थिति खतरे से बाहर

उसी समय आरोपी  डायमंड बरिहा अपने हाथ मे टंगिया लेकर प्रार्थीया के घर अंदर घुस कर आहत एवं उसके लड़के को जान से मार दूंगा कहकर टंगिया से खैमराज दुबे को जान से मरने की नियत से टंगिया से सर मे मारकर चोट पहुंचाया।

सुवा नृत्य छत्तीसगढ़ी संस्कृति का है अभिन्न हिस्सा :- राशि

जिससे वह घायल होकर पर जमीन मे गिर गया, जिसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पिथौरा लेकर आये उसकी हालात देखकर ड्यूटी मे मौजूद पर डॉक्टर ने रायपुर द्वारा रिफर किया । विवेचना के दौरान हत्या का प्रयास के आरोपी डायमंड बरिहा पिता स्व. बुधराम बरिहा(24) अर्जुनी के कब्जे से घटना मे प्रर्युक्त टंगिया एवं खून लगे कपडे जब्ती कर, आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।

फिट इंडिया फ्रीडम राइडर बाइक रैली का किया गया गर्मजोशी से स्वागत

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक शिवानंद तिवारी,सिकंदर भोई, ,मुकेश साहू,मिहिर बिसी, उमेश साहू, गोपाल यादव का योगदान रहा।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द