Home छत्तीसगढ़ 03 करोड़ 96 लाख की लागत से तेलीबांधा-रामपुर के बीच बनेगा उच्चस्तरीय...

03 करोड़ 96 लाख की लागत से तेलीबांधा-रामपुर के बीच बनेगा उच्चस्तरीय पुल

संसदीय सचिव विनोद चन्द्राकर के प्रयास से तीन करोड़ 96 लाख की मिली स्वीकृति ग्रामीणों ने जताया आभार

किसानों की पीड़ा से भाजपा को नहीं है कोई सरोकार : विनोद चंद्राकर
Vinod Chandrakar-1

महासमुन्द- झलप के तेलीबांधा से रामपुर के बीच महादेव घाट नाला में 3 करोड़ 96 लाख की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चन्द्राकर के प्रयास से इसके लिए स्वीकृति मिली है। पुल निर्माण की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी। ग्रामीण भी इसकी मांग कर रहे थे। जिसे संसदीय सचिव चन्द्राकर ने गंभीरता से लिया था और इसकी स्वीकृति के लिए सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर मांग की थी।

दशहरा पर्व एवं पुतला दहन के संबंध में जारी किए गए दिशा-निर्देश
अवैध रेत खनन में कार्रवाई नहीं करने पर चार सरपंचों को हटाने धारा 40 का नोटिस

मिली जानकारी के अनुसार तेलीबांधा से रामपुर के बीच महादेव घाट नाला में पुल नहीं होने से बरसात के दिनों में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसी वजह से यहां पुल निर्माण की लंबे समय से मांग की जा रही थी। ग्रामीणों ने संसदीय सचिव चंद्राकर का इस सिलसिले में ध्यानाकर्षण भी कराया था। बाद इसके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर इस दिशा में अपनी बात रखी। तब कहीं जाकर तेलीबांधा से रामपुर के बीच महादेव घाट नाला में उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए तीन करोड़ 96 लाख की स्वीकृति मिल सकी।

महिलाओं के प्रकरणों में तत्परता से करें कार्रवाई लापरवाही बर्दाश्त नही-डीजीपी
covid-19:- उपलब्धि-14 दिन तक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 10 लाख से नीचे

पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने पर खिलावन साहू, मोहित ध्रुव, कमलेश चंद्राकर, दारा साहू, मनबोध ध्रुव, चैनसिंग खड़िया, अतुल गुप्ता, आलोक नायक, महेंद्र सलूजा, कुंवर सिंह यादव, बलराम ध्रुव, सोनू राज, लेड़गाराम साहू, विक्की पटेल, रामजी ध्रुव, हेमंत डडसेना, मयाराम टंडन, राजू दीवान आदि ने संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर का आभार जताया है।

हमसे जुड़े :