महासमुंद:- ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक नगरी सिरपुर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाला तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव इस वर्ष एक से तीन फरवरी 2026 तक भव्य, सुव्यवस्थित और गरिमामय रूप में संपन्न कराया जाएगा।
महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज शाम कलेक्टर विनय कुमार लंगेह जिला प्रशासन की टीम के साथ सिरपुर पहुंचे और आयोजन स्थल सहित विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार एवं सिरपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ धम्मशील गणवीर भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सिरपुर महोत्सव जिले की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है, इसलिए आयोजन में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने महोत्सव को सुरक्षित, व्यवस्थित और जनसुविधाओं से युक्त बनाने पर विशेष जोर दिया।
कलेक्टर ने साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, पार्किंग, विद्युत व्यवस्था, अग्निशमन एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य मंच तक पहुंचने वाले मार्गों को पर्याप्त चौड़ा रखने, सुगम आवागमन सुनिश्चित करने तथा दर्शकों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था करने को कहा।
उन्होंने बताया कि महोत्सव परिसर में विभिन्न विभागों के स्टॉल, स्थानीय हस्तशिल्प, पारंपरिक व्यंजन, स्व-सहायता समूहों के उत्पाद, वन उत्पाद, पर्यटन एवं संस्कृति से जुड़े स्टॉल लगाए जाएंगे। स्टॉल आबंटन में सिरपुर एवं आसपास के स्थानीय व्यापारियों, कारीगरों और स्व-सहायता समूहों को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि स्थानीय रोजगार और आजीविका को प्रोत्साहन मिल सके। स्टॉल ले-आउट ऐसा बनाया जाएगा कि आगंतुकों को सुगम भ्रमण सुविधा मिले और आपात स्थिति में निकास मार्ग बाधित न हो।
तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव एक से तीन फरवरी 2026 तक
महोत्सव के दौरान बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय एवं छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। एक से तीन फरवरी तक चलने वाले महोत्सव के कार्यक्रम का समय सायं 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा तथा हर दिन महानदी आरती का आयोजन भी किया जाएगा। कलेक्टर ने मुख्य मंच को सांस्कृतिक थीम के अनुरूप आकर्षक ढंग से सजाने के निर्देश दिए। साथ ही निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, एम्बुलेंस एवं फायर ब्रिगेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
साफ-सफाई एवं कचरा प्रबंधन की जिम्मेदारी स्थानीय पंचायत को सौंपी गई है। प्रतिदिन कार्यक्रम समाप्ति के बाद अनिवार्य रूप से कचरा उठाव किया जाएगा। महोत्सव को प्लास्टिक मुक्त बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके अलावा सड़क किनारे लगी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था तथा आयोजन स्थल की सड़कों की आवश्यक मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए। पेयजल टैंकरों के नियमित क्लोरीनेशन एवं गुणवत्तापूर्ण जल आपूर्ति पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आयोजन स्थल का विस्तृत ले-आउट शीघ्र तैयार किया जाए तथा समस्त व्यवस्थाओं की सतत निगरानी के लिए एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम महासमुंद अक्षा गुप्ता, सरपंच पुष्पा के माली, तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित लोक निर्माण, पीएचई, आरईएस, शिक्षा, श्रम, जल संसाधन, कृषि, महिला एवं बाल विकास, पुलिस तथा अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
हमसे जुड़े :-
आपके लिए /छत्तीसगढ़
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659





































