महासमुंद – राज्य के धमतरी , महासमुन्द , बालोद, गरियाबंद एवं बलौदाबाजार जिला में टाटा रैलिज कंपनी के आयोजकों के द्वारा नर – नारी हाईब्रिड धान का उत्पादन एवं संग्रहण कराया गया है जिसमे 5 जिलों के 500 किसानों को लगभग 7करोड़ राशि का लाभ हुआ वही 3 करोड़ की राशि का केंद्रीय कृषि मंत्री के अनुमोदन पर एवं महासमुन्द लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू के पहल पर किसानों को लाभ मिला जिंसके लिए किसानों द्वारा सांसद चुन्नीलाल साहू को धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
सांसद चुन्नीलाल साहू ने टाटा रैलिज इंडिया लिमिटेड कंपनी के आर्गेनाइजारो को क्षेत्र के किसानों को उन्नत बीज के उत्पादन कर लाभ पहुचाने के लिए बधाई दी है । आज टाटा रैलिज इंडिया लिमिटेड कंपनी के छत्तीसगढ़ के आर्गेनाइजर कृपाल निषाद , राधेश्याम साहू , प्रेमसुन्दर पटेल , मनीष चन्द्राकर , केशव साहू , दूजेंद्र साहू , मनोज साहू , हेमंत कुमार , तीर्थराज साहू , प्रवीण साहू , खूबलाल , सुदीप नेताम एवं दिनेश्वर सोरी सहित हितग्राही किसानों द्वारा महासमुन्द सांसद के निवास मोगरापाली पहुचकर उनका आभार व्यक्त किया वही सभी लोगो ने सांसद को दीपावली पर्व की अग्रिम बधाई दी है ।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/