Home खास खबर एक दिन में शासन के 13 विभाग के योजना का लाभ मिला...

एक दिन में शासन के 13 विभाग के योजना का लाभ मिला ताहिर व् फातिमा को

लधासर के ताहिर के लिए वरदान साबित हुआ, प्रशासन गांव के संग शिविर

एक दिन में शासन के 13 विभाग के योजना का लाभ मिला ताहिर व् फातिमा को

जयपुर। चूरू जिले के रतनगढ़ ब्लॉक के लधासर ग्राम पंचायत में विगत दिनों प्रशासन गावों के संग आयोजित शिविर 43 इंच लंबाई के दिव्यांग ताहिर और उसकी पत्नी फातिमा के लिए वरदान साबित हुआ। शिविर में आए ताहिर को राज्य सरकार के 13 विभागों की योजनाओं का लाभ मिला।

SDM की पड़ी नजर

शिविर में आए ताहिर पर जब शिविर प्रभारी एसडीएम विजेंद्र चाहर की नजर पड़ी तो उन्होंने उसे पास बुलाया और पूछताछ की। पूछताछ में उन्हें लगा कि वह सरकार की अनेक योजनाओं का लाभार्थी हो सकता है, तो उन्होंने शिविर में मौजूद सभी विभागों को उसकी पात्रता जांच कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। आयोजना विभाग की ओर से उसका जन आधार कार्ड अपडेट कर उसकी नवविवाहिता पत्नी फातिमा का नाम जोड़ा गया।

चिकित्सा विभाग की ओर से फातिमा को दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया गया। तहसीलदार ने ताहिर को आय प्रमाण पत्र जारी किया। इसके अलावा पंचायती राज विभाग की ओर से राशन कार्ड में उसकी पत्नी का नाम जोड़ा गया। परिवहन विभाग की ओर से निःशुल्क यात्रा के लिए उन्हें पास जारी किया गया। बिजली का बिल अधिक आने की शिकायत करने पर विद्युत निगम कार्मिकों द्वारा मीटर चैक किया।

ड्रीम इंडिया स्कूल को फीस लेने पर कारण बताओं नोटिस जारी “महतारी दुलार योजना अंतर्गत”

एक दिन में शासन के 13 विभाग के योजना का लाभ मिला ताहिर व् फातिमा को

मुक्तकंठ से की सराहना

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में ऋण के लिए उसका आवेदन करवाया गया। पशुपालन विभाग ने उसकी बकरियों के लिए दवा उपलब्ध करवाई तो कृषि विभाग ने सॉयल हेल्थ कार्ड के लिए उसके खेत की मिट्टी का नमूना लिया गया। वन विभाग की ओर से घर-घर औषधि योजना अंतर्गत उसे औषधीय पौधे वितरित किए गए तथा श्रमिक विभाग की योजना के तहत उसका ई-श्रमिक कार्ड बनाया गया। ताहिर ने बताया कि उसका विवाह 3 महीने पहले ही उसके जितनी ही लंबाई की फातिमा से हुआ। एसडीएम ने बताया कि ताहिर व फातिमा को सुखद दांपत्य योजना का भी लाभ दिया जाएगा।

शिविर के दौरान स्वयं जिला कलेक्टर साँवरमल वर्मा ने फातिमा को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया। ताहिर व फातिमा नेे शिविर में मिले लाभ के बारे में बताया कि उसने सपने में भी नहीं सोचा था एक ही शिविर में इतनी सारी योजनाओं का लाभ किसी व्यक्ति को मिल सकता है। उसने मुक्तकंठ से राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं शिविर प्रभारी एसडीएम विजेंद्र चाहर की सराहना की।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/