दिल्ली -रेल मंत्रालय ने त्योहारों के दौरान संभावित भीड़-भाड़ को देखते हुए 196 जोड़ी त्योहार विशेष रेलगाड़ियों को चलाने का फैसला किया है। ये विशेष रेलगाडि़यां इस महीने की 20 तारीख से 30 नवम्बर के बीच संचालित की जाएंगी।
NMDC से नागरनार इस्पात संयंत्र अलग,दी विनिवेश की सैद्धांतिक मंजूरी
IPL क्रिकेट मैच में 8.51लाख रूपयें के सट्टा-पट्टी के साथ 08 लोग पुलिस की गिरफ्त में
एक डॉक्टर को मकान का किराया 22 लाख रुपए से ज्यादा पटाना होगा जानिए क्यों
रेल मंत्रालय ने कहा है कि इन त्योहार विशेष रेलगाडि़यों का किराया मौजूदा विशेष रेलगाडि़यों के किराए के बराबर होगा। रेल मंत्रालय का कहना है कि आंचलिक रेलवे इस तरह की रेलगाडि़यों की समय-सारणी को पहले से अधिसूचित करेंगे। त्योहार विशेष रेलगाडि़यों में से कुछ का संचालन रोजाना होगा, वहीं कुछ रेलगाडि़यां सप्ताह में निर्धारित दिनों में चलेंगी।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com