Home छत्तीसगढ़ विधायक मद से लाखों रुपये से स्वीकृत अनेक विकास कार्यो का हुआ...

विधायक मद से लाखों रुपये से स्वीकृत अनेक विकास कार्यो का हुआ भूमिपूजन

developmental works

खल्लारी-विधान सभा क्षेत्र खल्लारी के विभिन्न पंचायत मुख्यालय व आश्रित गांवों में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य अतिथि में विधायक मद से लाखों रुपये से स्वीकृत अनेक विकास कार्यो का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ।

भूमि पूजन के दौरान खल्लारी क्षेत्र के ग्राम पेंड्रा में मंचीय आयोजन में अतिथियों के स्वागत अभिनंदन करते हुए उद्बोधित  किया गया पश्चात जिला पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि, कांग्रेसजनों व ग्रामवासीयों के उपस्थिति में संसदीय सचिव व खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने गौठान निर्माण के भूमि पूजन किया।

धूल परमाणु हथियार के प्रभाव को कम कर सकती है-डॉ मीरा चड्ढा

developmental works

इस मौके पर ग्राम पेंड्रा में संतोष ध्रुव, पन्नालाल निर्मलकर, माखन साहू, हिरामन ध्रुव, द्वारिका महानंद, साकेत ध्रुव, संतराम ध्रुव, हेमंत ध्रुव, पीलुराम साहू, ओम प्रकाश यादव, पन्नालाल ध्रुव आदि उपस्थित रहे। इसी तरह से ग्राम तुसदा में पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामवासीयों के उपस्थिति में गौठान निर्माण के लिए यहां भी भूमि पूजन किया गया।

निमोनिया, बीपी, शुगर से पीड़ित कोविड पाजेटिव महिला मरीज की मृत्यु

ग्राम तुसदा में ही विधायक मद से स्वीकृत राशि से सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर ग्राम तुसदा में हेमीन बाई ध्रुव, मालोराम पाईक, संतोष ध्रुव, द्वारिका महानंद, सुखराम साहू, संतराम ध्रुव, विजय तम्बोली, मनोहर ध्रुव, सीताराम निषाद, भगवती ध्रुव संहित ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

developmental works

ग्राम पंचायत मुख्यालय आमाकोनी में भी विधायक मद से स्वीकृत 2.50 लाख रूपये की राशि से सामुदायिक भवन का भूमि पूजन संसदीय सचिव व खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने जिला पंचायत सदस्य सीमा देवा निर्मलकर व पंचायत प्रतिनिधियों, कांग्रेसजनों एवं ग्रामवासीयों के उपस्थिति में किया। यहां इस मौके पर फुलेश्वरी मोंगरे, सेवतीबाई चक्रधारी, आशाराम मोंगरे, थलैश चन्द्राकार, कार्तिक चक्रधारी, माखन चक्रधारी संहित पंचायत प्रतिनिधियों व कांग्रेसजनों के अलावा ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित हूये।

आज महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में कोरोना के 100-65 नये मरीज़ की हुई पुष्टि

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com