Home छत्तीसगढ़ स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ ने पालिका अध्यक्ष को धन्यवाद किया ज्ञापित

स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ ने पालिका अध्यक्ष को धन्यवाद किया ज्ञापित

स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ ने पालिका अध्यक्ष को धन्यवाद किया ज्ञापित

महासमुंद. सेवा निवृत्त हुए 10 कर्मचारी एवं सेवारत ऐसे 4 कर्मचारियों की आकस्मिक मृत्यु पर स्वत्वों का 25 प्रतिशत तथा 100 प्रतिशत राशि का नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर के निर्देश पर भुगतान किया गया. जिस पर पालिका स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ ने पालिका अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित पत्र सौंपा है.

स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने पालिका अध्यक्ष चंद्राकर से मुलाकात की. संघ ने कहा नगर पालिका की वित्तीय स्थिति की प्रतिकूलता के बावजूद भी आपने (अध्यक्ष) सहृदयता का परिचय देते हुए क्रमशः 3 लाख 50 हजार 513 रुपए एवं 4 लाख 19 हजार 769 रुपए का पृथक-पृथक चेक जारी कर संबंधित कर्मचारियों के खाते में राशि जमा कराने अहम् भूमिका निभाई है.

चिन्हित वेटलैण्ड्स में से 50 तालाबों के हेल्थ-कार्ड केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय को भेजे

इस दौरान संघ ने कहा कि पूर्व में पालिका निधि का अन्य मदो पर व्यय पूर्णताः प्रतिबंधित था. लेकिन आपके कार्यकाल में अब पालिका निधि का उपयोग केवल कर्मचारी हितों के लिए करने का निर्णय अनुकरणीय पहल बताया है. इस दौरान पालिका अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने कहा सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपने जीवन का 35 साल इस पालिका को दिया है. कर्मचारी लंबे समय काम करते हुए घर परिवार के लिए जोड़ा गया पायी- पायी जरूरत के दौरान न मिले तो बहुत दुख होता है.

इस राशि पर आप का अधिकार है

बता दें कि, सेवानिवृत्त कर्मचारियों में रामकुमार लोधी, नाथूराम बया, शिवचरण साहू, रमेश कुमार गौतम, भागवत गायकवाड़, रामशरण शर्मा, चंपा बाई, रुदना बाई एवं स्व. शंकर लाल कन्नौजे के कुल देयकों का 25 प्रतिशत राशि का भुगतान किया गया है. साथ ही सेवारत कर्मचारियों की मृत्यु पर स्व. दीपक, स्व. दिनेश, स्व. पंकज, तथा स्व. पंडित के उपादान की 100 प्रतिशत राशि उनके खातों में जमा किया गया है.

सखी वन स्टाप सेंटर में भटकी हुई महिला एवं बच्चे को मिली सुविधा

इस मौके पर पालिका अध्यक्ष ने 3 माह के अंतराल में तीन किश्तों

में शेष राशि जमा करा देने का भरोसा जताया है. इस अवसर पर संघ

के अध्यक्ष रामकुमार लोधी, कोषाध्यक्ष इश्वरी साहू, इंदर सिंह ठाकुर,

भागवत पेंदरिया, जयकिसन सोनी, रिक्की महंती, ललित साहू,

विजय कुमार साहू, चंद्रशेखर पाटकर, शुभम सोना आदि उपस्थित थे.

हमसे जुड़े :-https://dailynewsservices.com/