Home छत्तीसगढ़ 9 व 10 नवम्बर को हाईस्कूल मैदान सुआ व् राउत नृत्य की...

9 व 10 नवम्बर को हाईस्कूल मैदान सुआ व् राउत नृत्य की रहेगी धूम

महोत्सव को लेकर हो रही जोरशोर से तैयारी, 08 नवम्बर को रेस्ट हाउस में होगी बैठक

9 व 10 नवम्बर को हाईस्कूल मैदान सुआ व् राउत नृत्य की रहेगी धूम
sanketik fail foto

महासमुन्द-आगामी 9 व 10 नवम्बर को हाईस्कूल मैदान महासमुन्द में लोक महोत्सव के तहत सुआ व् राउत नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। आयोजन समिति के संरक्षक संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के निर्देशन में आयोजन को सफल बनाने जोरशोर से तैयारी की जा रही है। इस सिलसिले में 8 नवम्बर को स्थानीय रेस्ट हाउस में एक बैठक रखी गई है।

आयोजन समिति के दाऊलाल चंद्राकर, संजय शर्मा व कमल प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक आयोजित किया गया है। सुआ व् राउत नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 21000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 15000 रुपए व तृतीय पुरस्कार 10000 रुपए प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा सभी मंडलियों को 1500 रुपए सम्मान राशि प्रदान की जाएगी।

युवा महोत्सव में दिखेगी ग्रामीण प्रतिभाओं की झलक 12 से जनवरी से रायपुर में होगा आयोजन

9 व 10 नवम्बर को हाईस्कूल मैदान सुआ व् राउत नृत्य की रहेगी धूम
sanketik fail foto

इस बार का जाडा,हमेंशा से,सब कुछ सामान्य, अभिवादन की फिलासफी महेश राजा की लघुकथा

आयोजक मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभागी मंडली के सदस्यों की संख्या कम से कम 10 होना अनिवार्य है। प्रत्येक दल को अपनी प्रस्तुतिकरण के लिए 30 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा। आयोजन समिति द्वारा प्रतिभागियों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम को लेकर 8 नवम्बर को रेस्ट हाउस में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की मौजूदगी में एक बैठक रखी गई है।