Home छत्तीसगढ़ सुकन्या समृद्धि योजना के लिए विशेष शिविर का होगा आयोजन

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए विशेष शिविर का होगा आयोजन

सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ लेकर बच्चियों के भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित सकते है By taking advantage of this important scheme of the government, the future security of the girl child can be ensured.

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए विशेष शिविर का होगा आयोजन

बलौदाबाजार-बालिकाओं के सुखद भविष्य के लिये जिला मुख्यालय स्थित डाक विभाग द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाते खोले जाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जांजगीर-चांपा जिले में अनुपस्थित 68 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

उक्त शिविर 8 से लेकर 12 फरवरी तक आयोजित होगी। जिसमें योजना के लिए ,आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर अपडेशन,पांच वर्ष तक के बच्चों का आधार इनरोलमेंट,दो एवं चार पहिया वाहनों का बीमा हेल्थ इनशोरेंस से संबंधित भी कार्य होंगे।

उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तीन खाद दूकान पर कृषि विभाग की दबिश

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए विशेष शिविर का होगा आयोजन

एक मानव समाज निर्माण में योगदान करने वाली दंपतियां जुटेंगी महासमुंद में

शहर वासियों एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी पालक जिनके यहां बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि योजना का खाता नही खुला है वे सभी सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ लेकर बच्चियों के भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित सकते है। इस संबंध में डाकपाल बलौदाबाजार ने बताया की खाता खोले जाने हेतु बालिका का जन्म प्रमाण पत्र एवं पालक का आधार तथा पेन कार्ड तथा तीन फोटो की आवश्यकता होगी।

कौशल विकास के लिए  निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ

बलौदाबाजार-मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् जिले के युवाओं को इलेक्ट्रिशियन,प्लम्बर, इलेक्ट्रोनिक्स, कोर्स में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ हो रही है। जिले के युवा जिसकी आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष तक वे 14 फरवरी 2022 शाम 5:30 बजे तक जिला कौशल विकास प्राधिकरण कक्ष कमांक 70 संयुक्त जिला कार्यालय बलौदाबाजार में आवश्यक दस्तावेज, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार पासपोर्ट साईज 02 नग फोटो, साथ उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु जिला कार्यालय एवं जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सकरी बलौदाबाजार मो.78790-47558 से सम्पर्क कर सकते है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द