महासमुंद- मूर्तिकार कल्याण संघ द्वारा मूर्ति बनाने की अनुमति प्रदान करने के लिए कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौपा है । वैश्विक महामारी कोरोना के चलते कई लोगो के रोजगार पर इसका बुरा असर पड़ा है। महामारी के चलते व्यापार से रोजी रोटी निकालना आसान नहीं हो पा रहा है ,कुछ ऐसा ही असर मूर्तिकारों के व्यवसाय में भी पड़ा है आज 14 जुलाई को मूर्तिकार कल्याण संघ द्वारा कलेक्ट्रेट में एक ज्ञापन सौपा गया ।
दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा नदी में 10 लोग डूबे
संघ द्वारा सौपे गए आवेदन में लिखा है कि कोरोनाकाल में आर्थिक संकट का दौर चल रहा है जो आजतक क्रियाशील है शासन के दिशा निर्देशों के कारण कोई भी रिस्क नहीं उठाना चाहता है। इस बार मूर्तिकारों के सामने बहुत ज्यादा समस्या खड़ा हुआ है क्योंकि पिछले वर्ष मूर्तियों के बनाने के लिए खरीदे गए सामग्रियों का दाम अभी तक नहीं चुका पाए है । शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के कारण मूर्तियों की बिक्री नहीं हो पाई है जिसके कारण उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।
जिला साहू संघ ने राज्यपाल,CM व् गृहमंत्री के नाम जिलाधीश व SP को सौपा ज्ञापन
संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि इस बार भी यही स्तिथि रही तो मूर्तिकार के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा साथ ही वर्तमान में मूर्तिया बनाने के लिए जो मटेरियल लगता है उनके दामों में भी काफी वृद्धि हो गई है ।
इस कारण मूर्तिकार संघ द्वारा कलेक्टर से मिलकर आग्रह किया है कि
गाइड लाइन में नरमी बरतते हुए मूर्तिकारो को मूर्ति बनाने की अनुमति
प्रदान करने की बात कही है। मूर्तिकार कल्याण संघ द्वारा कलेक्टर
की अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर जोगेंदर नायक को ज्ञापन सौपा है ।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com