महासमुंद। छत्तीसगढ़ राज्य चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर को बधाई देने उनके निवास पर तांता लगा हुआ है। अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद जहां गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व सीएम के सलाहकार विनोद वर्मा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने बधाई दी।
आज मंगलवार को केशवा परिक्षेत्र से दिलीप चंद्राकर, घनश्याम चंद्राकर, संदीप चंद्राकर, बलराम चंद्राकर, नागेंद्र चंद्राकर, चंद्रशेखर चंद्राकर, धीमेश चंद्राकर, कामिनी चंद्राकर, मीना चंद्राकर, सती चंद्राकर, नरेंद्र चंद्राकर, चंद्रमणी चंद्राकर, मुकेश चंद्राकर, डोमन चंद्राकर, घनश्याम चंद्राकर ने निवास पहुंचकर संसदीय सचिव को गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी।
खुटेरी सरपंच की शिकायत की ग्रामीणों ने जन चौपाल में
बकरी और जँगल के अलावा पढिये महेश राजा की अन्य लघुकथा
इसी तरह जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल, जसबीर ढिल्लो, गुरमीत चावला, सोमेश दवे, हार्दिक सोना, लोकेश चंदन साहू सहित विमला चंद्राकर, तारिणी चंद्राकर, लता चंद्राकर, निरंजना चंद्राकर, कामनी चंद्राकर, श्रीमती भामिनी चंद्राकर, त्रिवेणी चंद्राकर, मीनू चंद्राकर, शौर्य चंद्राकर आदि ने निवास पहुंचकर संसदीय सचिव से मुलाकात कर नई जिम्मेदारी मिलने पर अपनी शुभकामनाएं दी। नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष ने सभी लोगों का आभार जताया है।
यहां यह बताना लाजिमी होगा कि विनोद चंद्राकर लंबे समय से समाज के महत्वपूर्ण पदों पर
रहते हुए समाज हित में काम करते रहे हैं। 2008 से 2010 चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय युवा समाज के
अध्यक्ष रहे। 2012 से 2018 तक ट्रस्ट कमेटी रायपुर राज के अध्यक्ष की कमान संभाली।
बाद इसके 2018 से अभी तक प्रदेश के महामंत्री रहे हैं। समाज के प्रति उनकी कर्तव्यनिष्ठा
को देखते हुए इस बार उन्हें समाज के प्रदेशाध्यक्ष के पद की कमान सौंपी गई है।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/