Home क्राइम सोना-चांदी चमकाने के बहाने ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बिहार से दबोचा...

सोना-चांदी चमकाने के बहाने ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बिहार से दबोचा गया

सोना-चांदी चमकाने के बहाने ठगी करने वाला गिरफ्तार, बिहार में पकड़ाया

महासमुंद। थाना महासमुंद क्षेत्र में सोना-चांदी की सफाई के नाम पर लोगों को ठगने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को बिहार के सबौर, जिला भागलपुर से पकड़ा गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से सोना-चांदी के आभूषण, जेवर चमकाने में प्रयुक्त पाउडर तथा ₹2 लाख नकद बरामद किए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 23 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 11:30 बजे, थाना महासमुंद क्षेत्र में दो अज्ञात व्यक्तियों ने सोना-चांदी चमकाने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने पहले सरिता चंद्राकर के घर पीतल की बाल्टी साफ कर भरोसा जीता। इसके बाद उन्होंने चार सोने के कंगन और एक अंगूठी को गर्म पानी में डालकर साफ करने की बात कही और आभूषण लेकर मौके से फरार हो गए। ठगी गई संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब ₹10 लाख बताई गई। इस संबंध में थाना सिटी कोतवाली महासमुंद में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।

सोना-चांदी चमकाने के बहाने ठगी करने वाला गिरफ्तार, बिहार में पकड़ाया

जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिरों से जानकारी जुटाई और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की। इसके बाद महासमुंद पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए कन्हैया प्रसाद शाह (44 वर्ष) निवासी सबौर, जिला भागलपुर बिहार राज्य से गिरफ्तार किया। ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर आरोपी को महासमुंद लाया गया।

सोने का गुम्बद बेचने के नाम पर करीब 06 लाख की ठगी,दो गिरफ्तार

आरोपी के पास से सोना-चांदी के जेवर, चमकाने की सामग्री, वारदात में

प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा ₹2,00,000 नकद जप्त किए गए। आरोपी के

विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली महासमुंद में धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के

तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

यह पूरी कार्रवाई थाना महासमुंद एवं साइबर सेल महासमुंद की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

 आपके लिए /छत्तीसगढ़