Home खेल सिरपुर व बंदोरा के कबड्डी स्पर्धा में शामिल हुए नपाध्यक्ष निखिलकांत

सिरपुर व बंदोरा के कबड्डी स्पर्धा में शामिल हुए नपाध्यक्ष निखिलकांत

स्थानीय खेलों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।

सिरपुर व बंदोरा के कबड्डी स्पर्धा में शामिल हुए नपाध्यक्ष निखिलकांत

महासमुंद। ग्राम सिरपुर व बंदोरा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के अवसर पर बताैर अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष  निखिलकांत साहू शामिल हुए। नपाध्यक्ष का दोनों ग्रामों में भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने फूल माला व स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका अभिवादन किया।

इस दाैरान खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने कहा कि सिरपुर अंचल कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन कराने में अग्रणी है। क्षेत्र में प्रतिवर्ष कबड्डी स्पर्धा का आयोजन कराया जाता है जिससे अंचल के युवा प्रतिभाओं को हुनर दिखाने का एक बेहतर मंच मिल रहा है। उन्होंने युवाओं को टीम भावना से खेलते हुए बेहतर खिलाड़ी होने का परिचय देने आव्हान किया।

सिरपुर व बंदोरा के कबड्डी स्पर्धा में शामिल हुए नपाध्यक्ष निखिलकांत

उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं द्वारा गाँव के बुजुर्गों के आशीर्वाद व मार्गदर्शन से जो आयोजन कराए जा रहे हैं, वह सराहनीय है। स्थानीय खेलों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। उन्होंने ग्रामीण युवा खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा के पदक विजेता खिलाड़ियों की पुलिस में होगी सीधी भर्ती

इस अवसर पर सिरपुर के कार्यक्रम में निहाल सोनकर, राजेश ठाकुर, गजाधर धीवर, कामदेव ध्रुव, संतोष पुरी, झुमुक श्रीवास्तव, जयदित्य ठाकुर, कुणाल चंद्राकर सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। इसी प्रकार बंदोरा के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से साैरभ लोध युकां विस अध्यक्ष, शाहबाज राजवानी एनएसयूआई अध्यक्ष, रत्नेश साहू कांग्रेस नेता, जगन्नाथ खैरवार जपं सदस्य, सनद ध्रुव, शंकर पटेल अध्यक्ष युवा समिति, मानसिंग ध्रुव उपाध्यक्ष, धनीराम ध्रुव सचिव, जीवन यादव, ओमप्रकाश यादव, लोमन सिंह, गणेश बरिया, संतोष पटेल पूर्व सरपंच, रीना जैनसिंह कागजी सरपंच बंदोरा व ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

 आपके लिए /छत्तीसगढ़