महासमुंद-आयशर ट्रक मे अवैध रूप से गांजा तस्करी करते 800 किलोग्राम गांजा के साथ एक अंतर्राज्यीय तस्कर को सिंघोडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को चकमा देने धान की भूसी कनकी के बोरियो मे बीच छुपा कर गांजा की तस्करी कर रहा था। उसके पास से 32 नग प्लास्टिक बोरी मे भरा 800 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसका बाजार मुल्य करीबन 1,60,00,000 रूपये बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही की गई है ।
मिली जानकारी के अनुसार 22जुलाई को उडिसा बार्डर के अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल थाना सिंघोडा मे उडिसा की ओर से आने वाले वाहनो की चेकिंग चेकिंग किया जा रहा था इसी बीच उडिसा की ओर से आ रही MH एच 46 एफ 1882 आयशर 1110 वाहन को रोकने का इशारा किया गया जो अपने वाहन को न रोककर तेजी से सरायपाली की ओर भगा दिया।
08 क्विंटल गांजा की तस्करी करते 04 अन्तर्राज्यीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में
बार्डर पर तैनात जवानो द्वारा थाना प्रभारी सिंघोडा को सूचित करने पर थाना सिंघोडा स्टाफ के द्वारा उक्त वाहन को थाना के सामने रोकने का प्रयास किया गया, वाहन चालक अपने वाहन को न रोककर सरायपाली की ओर तेजी से भागने लगा। हाईवे पेट्रोलिंग को सूचना देने पर ग्राम छुईपाली मे एन एच 53 रोड को ब्लाक किया गया लेकिन वाहन चालक द्वारा रोड ब्लाक देखकर अपने वाहन को ग्राम खरखरी की ओर भगा दिया गया जिसको ग्राम खरखरी मे रोका गया।
वाहन चालक से पूछताछ पर अपना नाम शुभम साहू पिता रूपचन्द्र साहू (27) प्लाट नंबर 69 गोधानी रोड़ जिंगाबाई तकली गायत्री नगर सचिन लेआउट थाना मनकापुर जिला नागपुर वर्तमान निवासी कांति रोड उपलबाड़ी चुड़ा कम्पनी के पास थाना कपिल नगर जिला नागपुर महाराष्ट्र का रहने वाला बताया एवं तलाशी लेने पर वाहन में धान भूसी कनकी बोरियो के नीचे छिपाकर गांजा परिवहन कर रहा था ।
CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र लोग महंगाई से है त्रस्त
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुंद दिब्यांग पटेल के मार्गदर्शन मे
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर साहू एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस
सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन मे थाना प्रभारी सिंघोडा चंद्रकांत साहू,
महेन्द्र साहू, श्रीकांत भोई, गुलोचन वर्मा, दिनेश जायसवाल, मनोहर साहू,
रामचंद्र चंद्रवंशी, जैकी प्रधान, विजय चंद्राकर, दासरथी सिदार,
महेन्द्र बरिहा, सरोज बारीक की टीम के द्वारा किया गया।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/