भोपाल-खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया लगातार प्रदेश के विभिन्न खेल अकादमियों का निरीक्षण कर उनके व्यवस्थाओं, खेल सुविधाओं और अधो-संरचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों और प्रशिक्षकों से चर्चारत हैं। इसी कड़ी में खेल मंत्री सिंधिया बुधवार को बिशनखेडी स्थित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में हाई परफार्मेंस प्रशिक्षक मनशेर सिंह, जसपाल राणा और सुमा शिरूर के साथ निरीक्षण किया।
की गई चर्चा
खेल मंत्री ने अकादमी परिसर स्थित 10 मीटर राइफल/पिस्टल रेंज, 25 मीटर पिस्टल, 50 मीटर राइफल तथा शॅटगन के तीनों रेंज का जायजा लिया। खेल मंत्री सिंधिया ने पिस्टल शूटिंग के प्रशिक्षक राणा से रेंज की वर्तमान स्थिति और व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। प्रशिक्षक राणा ने पिस्टल शूटिंग रेंज में लेन मार्किंग, शटर्स तथा इनवेन्टरी की अलग व्यवस्था का सुझाव दिया।
वाटर स्पोर्ट्स की आगामी खेल प्रतियोगिताओं की समीक्षा किया खेल मंत्री ने
राइफल शूटिंग की प्रशिक्षक शिरूर ने फ्लोर लेवलिंग सही तरीके से कराने, सेल्फ लेवल एजेंट केमिकल का इस्तेमाल करने के बाद एन्टी स्किड स्पोर्टस फ्लोर लगाने का सुझाव दिया। शॉटगन राइफल के प्रशिक्षक मनशेर सिंह ने नई अपग्रेडड मशीनें और साफ्टवेयर को लगाने की बात कही। इस अवसर पर संचालक खेल एवं युवा कल्याण पवन कुमार जैन उपस्थित थे।
जिले में आज धान के अवैध भंडारण पर बने 11 प्रकरण, 318 बोरा धान जप्त
स्कूलों का शीतकालीन अवकाश निरस्त
भोपाल-स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों का शिक्षण सत्र 2020-21 के लिए घोषित 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक का शीतकालीन अवकाश निरस्त कर दिया है। यह निर्णय बोर्ड एवं स्थानीय परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों का शिक्षकों से सीधे संवाद के लिए पर्याप्त समय उपलब्ध कराने के लिए लिया गया है।ज्ञात हो कि कोविड-19 संक्रमण के कारण मार्च 2020 से नियमित कक्षाओं का संचालन नहीं हो रहा था
बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने बालक आश्रम का किया औचक निरीक्षण
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com