Home छत्तीसगढ़ शीतलहर को देखते हुए अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए...

शीतलहर को देखते हुए अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कलेक्टर ने

शीतलहर से बचाव के लिए कम्बल आदि की भी व्यवस्था की जाए All arrangements should be made to avoid cold wave

शीतलहर को देखते हुए अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कलेक्टर ने

महासमुंद- कलेक्टर डोमन सिंह ने जिले के सभी नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शीतलहर और सर्दी को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्र में रिक्शा चालकों, दैनिक मजदूरों, आवास विहीन, अदृश्य श्रेणी के निःसहाय व्यक्ति के लिए रैन बसेरा में ठहरानें के लिए समुचित व्यवस्था एवं शीतलहर से बचाव के लिए कम्बल आदि की भी व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही पूर्व निर्धारित स्थानों पर अलाव जलाने की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने कहा कि रैन बसेरा में रूकने वाले मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाए।

कलेक्टर ने बैठक में कहा कि बिहान मेला और गौठान मेला की शासन द्वारा सराहना की गयी है। गौठानों में मेला अवसर पर किए गए गोबर खरीदी की मात्रा, वर्मी कम्पोस्ट मात्रा व विक्रय और भविष्य में वर्मी खरीदी के मिले ऑर्डर आदि की जानकारी देने की बात कही।

टीईटी 2020 परीक्षा घोटाला मामले में 1.59 करोड़ रुपये व् जेवर किए गए जब्त

शीतलहर को देखते हुए अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कलेक्टर ने

मध्य एशियाई देशों के विदेश मंत्री से मुलाक़ात की PM मोदी ने

इसके अलावा उन्होंने गौठानों में मल्टी एक्टिविटी के लिए नए जुड़े महिला समूह की भी जानकारी देने कहा। उन्होंने कहा कि जिले में गौठानों मेें चरवाहों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। जनपद सीईओ अपने-अपने क्षेत्र के गौठानों को क्लस्टर बनाकर प्रशिक्षण का कार्यक्रम करें। इसमें कृषि और वेटनरी की महत्वपूर्ण भूमिका है। गौठानों के चरवाहे सरकार के अंग है।

उन्होंने कहा कि धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी होती रहे। इसी के साथ धान का उठाव व रकबा समर्पण की कार्यवाही भी चलती रहे। कलेक्टर ने बारी-बारी से विभागवार लंबित प्रकरणों के निराकरण की जानकारी ली। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस. आलोक, अपर कलेक्टर ओ.पी. कोसरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे, एसडीएम भागवत जायसवाल एवं डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/