Home छत्तीसगढ़ तीन लाख की लागत से जलकी में होगा आदिवासी समाज के लिए...

तीन लाख की लागत से जलकी में होगा आदिवासी समाज के लिए शेड निर्माण

सामाजिक पदाधिकारियों की मांग पर संसदीय सचिव ने की घोषणा

तीन लाख की लागत से जलकी में होगा आदिवासी समाज के लिए शेड निर्माण

महासमुन्द:- ग्राम पंचायत जलकी में आदिवासी गोंड समाज के लिए तीन लाख रुपए की लागत से शेड निर्माण कराया जाएगा। समाज के प्रतिनिधिमंडल की मांग पर संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने शेड निर्माण के लिए तीन लाख देने की घोषणा की। जिस पर समाज के लोगों ने संसदीय सचिव का आभार जताया है।

जनपद उपाध्यक्ष त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, प्रतिनिधि राधेश्याम ध्रुव, राहुल ध्रुव, रमेश चौधरी, प्रेमलाल ध्रुव, रामजी ध्रुव, एस कुमार ध्रुव, बाबूलाल ध्रुव, कृष्ण कुमार ध्रुव, रवि लाल ध्रुव, बंशीलाल ध्रुव, पवन कुमार ध्रुव, डेरहा राम यादव आदि संसदीय सचिव से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने बताया कि ग्राम जलकी में समाज के करीब 70 परिवार निवासरत है। जो मिलजुल कर सामाजिक आयोजनों में हिस्सा लेते है। यहाँ समाज के पास विभिन्न आयोजनों के लिए कोई भवन नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां शेड निर्माण होने से विभिन्न आयोजनों में सहुलियत हो सकेगी। जिस पर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने तीन लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।

गायत्री शक्तिपीठ खैरा व धनसुली में बनेगा भवन

गायत्री शक्तिपीठ सितली नाला खैरा परिसर में सामुदायिक भवन बनेगा। इसी तरह से ग्राम धनसुली में आदिवासी ध्रुव समाज के लिए चार लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव ने आज गुरूवार को समाज के पदाधिकारियों की मांग पर भवन निर्माण के लिए राशि देने की घोषणा की।

इस पर अध्यक्ष राकेश चंद्राकर,चंद्रकला साहू, सुनीता चंद्राकर, नीतू धनी राम साहू,

छन्नू साहू, नवीन कुमार शर्मा,

गुलाल पटेल, यज्ञ नारायण पटेल, उमा समद्दर व

ध्रुव समाज के संतराम ध्रुव, छन्नू, पोषण ध्रुव, दिनेश कुमार, अशोक ध्रुव, नेमीचंद, रामनारायण, पुरन सिंह,

शत्रुघन ध्रुव, परमानंद ध्रुव, गणपतराम ध्रुव, रामलाल ध्रुव, देवनारायण, रमेश कुमार,

हीरालाल, नंदकुमार आदि ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द