Home छत्तीसगढ़ शत्रुहन लाल सोनी का निधन 

शत्रुहन लाल सोनी का निधन 

शत्रुहन लाल सोनी का निधन 

महासमुंद। शहर के पुराणा रावण भाठा निवासी शत्रुहन लाल सोनी (77 वर्ष) का बुधवार सुबह हृदयगति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया। वे पंकज सोनी के पिता दीपक, कुलदीप, आलोक, राजू के चाचा एवं रत्नेश, सीतेश, मीतेश, रवि, कृष्णा के बड़े पापा थे। अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजजन एवं शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़