Home खास खबर सड़क पार करते हुए काले हिरण के झुंड का वीडियो साझा किया...

सड़क पार करते हुए काले हिरण के झुंड का वीडियो साझा किया PM मोदी ने

यह पार्क काले हिरण, नील गाय और पक्षियों की कई प्रजातियों के लिए प्रसिद्ध है

सड़क पार करते हुए काले हिरणों के झुंड का वीडियो साझा किया PM मोदी ने
foto by tivter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात में भावनगर (Bhavnagar) जिले के वेरावदार राष्ट्रीय उद्यान (Veraodar National Park) में सड़क पार करते हुए करीब तीन हजार काले हिरण के झुंड का वीडियो साझा किया है। प्रधानमंत्री ने गुजरात राज्य सूचना विभाग द्वारा साझा किए गए वीडियो को रीट्वीट किया जिसमें हजारों से अधिक हिरण ऊंची छलांग लगाते दिखाई दे रहे हैं।

जंगल से भटक कर गांव पहुंचे हिरण को कुत्तों ने काटा,इलाज के अभाव में मौत

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को अर्थ गार्जियन श्रेणी के नेटवेस्ट ग्रुप अर्थ हीरोज का मिला खिताब

AIIMS रायपुर में अब हर बुधवार-शनिवार को पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जरी की ओपीडी होगी

बिना किसी तकनीकी ज्ञान के खीरे की पहली फसल से 8 लाख रूपये कमाए किसान ने

भावनगर शहर से 42 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वेरावदार राष्ट्रीय उद्यान

42 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। 1976 में स्थापित यह पार्क काले हिरण ,

नील गाय और पक्षियों की कई प्रजातियों के लिए प्रसिद्ध है।

यहां पक्षियों की करीब 120 प्रजातियां हैं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/