Home छत्तीसगढ़ शहीद वीरनारायण सिंह के बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता-अमित जोगी

शहीद वीरनारायण सिंह के बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता-अमित जोगी

शहीद वीरनारायण सिंह के बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता । Martyr Veernarayan Singh's sacrifice can never be forgotten

शहीद वीरनारायण सिंह के बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता-अमित जोगी

पिथौरा- ग्राम राजासेवइया खुर्द में जय करिया धुरवा युवा समिति द्वारा आयोजित शहीद वीरनारायण सिंह के शहादत दिवस पर आयोजित प्रदेश स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जनपद अध्यक्ष सत्यभामा नाग विशेष अतिथि श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष मनराखन ठाकुर जनपद सदस्य चेतन बरिहा सरपंच कुलेश्वर नायक सहित मनचस्थ अतिथियों ने शहिद वीरनारायण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि शहीद वीरनारायण सिंह के बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता वे भारत के सच्चे सपूत दिन दुखियो के लिए हमेशा समर्पित रहने वाले जननायक थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जनपद अध्यक्ष सत्यभामा नाग ने कहा की शहीद वीर नारायण सिंह का अन्याय के खिलाफ सतत संघर्ष मातृभूमि के प्रति समर्पण को हमेशा याद किया जाएगा।

सोनाखान बनेगा तहसील,जयस्तंभ चौक पर लगेगा शहीद वीर नारायण सिंह का प्रतिमा

शहीद वीरनारायण सिंह के बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता-अमित जोगी

विषेश अतिथि श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ने कहा की प्रदेश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहिद वीर नारायण ने 1856 के भयानक अकाल में गरीबों को भूख से बचाने के लिए अंग्रेजो के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया था। सर्व समाज के हित के लिए कार्य करने के लिए अग्रणी भूमिका निभाते थे शहिद वीर नारायण । सर्व आदिवासी समाज के ब्लाक अध्यक्ष मनराखन ठाकुर ने शहिद वीरनारायण सिंह के जीवनी पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार संतोष गुप्ता ने किया एवं आभार प्रदर्शन जनपद सदस्य चेतन बरिहा ने किया।

रत्न एवं आभूषण क्षेत्र के लिए एक मेगा कॉमन फैसिलिटी सेंटर की रखी गई आधारशिला

शहीद वीरनारायण सिंह के बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता-अमित जोगी

कार्यक्रम में मुख्य रूप से तुलाराम पटेल पुनितराम बरीहा जीतराम नायक संतोष ठाकुर शिवनाथ गोस्वामी मिथिला पटेल गणेशराम यदु योगेश ठाकुर दशरथ बरिहा श्याम नेताम डमरूधर ठाकुर परशुराम बरिहा श्यामकुमार नेताम पवन पटेल चिंताराम पटेल आनंद बरीहा बृजमोहन ठाकुर सागर बरिहा श्रवण यादव डीलेश्वर बरिहा लेशकुमार बरीहा रमेश ठाकुर राकेश बरीहा कुशाल बरीहा कुलेश्वर निषाद कौशल यादव सोनू राव गजानंद होता संतोष विश्वकर्मा प्रवीण साहू बंशी बरीहा चिंतामणि बरीहा संतू बरीहा आलेख निषाद हरिराम यादव गुलशन ठाकुर खेलकुमार बरीहा राम निषाद मनीष नेवले शिव ठाकुर सहित समिति के सदस्य व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/