महासमुंद। शहर की महती आवश्यकता रही तीन मुख्य चौक में ट्रैफिक सिग्नल का संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर सहित पार्षदों की मौजूदगी में पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया।
लंबे अरसे से शहर के नागरिकों को यातायात की बेहतर सौगात के रूप में नगर पालिका परिषद द्वारा अंबेडकर चौक, नेहरू चौक और बरोंडा चौक में ट्रैफिक सिग्नल की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर विशेष अतिथि के रूप में समस्त सभापति एवं पार्षदगण मौजूद थे। इस मौके पर संसदीय सचिव ने कहा शहर में बढ़ते यातायात दबाव को कम करने के लिए ट्रैफिक सिग्नल की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। साथ ही मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना की संभावनाएं भी कम होगी।
सुरक्षित भव: फाउंडेशन ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक
अऋणी किसान को सहकारी समितियों से नगद में उर्वरक देने के लिए सौपा ज्ञापन
अध्यक्षता करते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा पिछले 20 सालों में आवादी के साथ शहर भी बढ़ने लगा है। वहीं लोगों के जीवनशैली में भी तेजी आई है। इसके अलावा तेज रफ्तार वाहनों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। इस पर नियंत्रित करना भी जरूरी हो गया है। इस पर नियंत्रित लाने का एक मात्र कारगर उपाय है ट्रैफिक सिग्नल। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि रायपुर के फोर कॉर्नर आउटडोर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा अनुबंध के अनुसार नो प्रोफिट नो लॉस के तहत शहर के तीन चौक पर सिग्नल और कचहरी चौक तथा सिटी कोतवाली के सामने ब्लिंकर लाइट की व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष व सभापति कृष्णा चंद्राकर, संदीप घोष, रिंकू चंद्राकर, मुन्ना देवार, नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, हफीज कुर्रेशी, राजेन्द्र चंद्राकर, जगतराम महानंद, राहुल चंद्राकर, मीना वर्मा, कमला बरिहा, हेमलता यादव, राहुल चंद्राकर, बबलू हरपाल, राजेश नेताम, जावेद चौहान, निखिलकांत साहू, बादल मक्कड़, भाऊरम साहू, संतोष वर्मा, प्रशांत श्रीवास्तव, विजय साव, राजू साहू, अन्नू चंद्राकर, सती चंद्राकर, जसबीर सिंह ढिल्लो, हरदेव सिंह ढिल्लो, सोनाधर सोनवानी, अजय यादव, आवेज खान, सीएमओ आशीष तिवारी सहित नागरिक व पालिका कर्मचारीगण मौजूद थे।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/