Home छत्तीसगढ़ शहर में लगने वाले ट्रैफिक सिग्नल कार्य का जायजा लिया नपाध्यक्ष ने

शहर में लगने वाले ट्रैफिक सिग्नल कार्य का जायजा लिया नपाध्यक्ष ने

परिषद के प्रयास से ट्रैफिक सिग्नल Traffic signal with the effort of the council

शहर में लगने वाले ट्रैफिक सिग्नल कार्य का जायजा लिया नपाध्यक्ष ने

महासमुंद। शहर में तीन जगहों पर लगाएं जा रहे ट्रैफिक सिग्नल का नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने जायजा लिया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने निर्माण कार्य को जल्द पुरा करने के निर्देश दिए।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने मंगलवार को शहर के हृदय स्थल से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे 353 में स्थित अंबेडकर चौक, नेहरू चौक और बरोंडा चौक पर लगाएं जा रहे ट्रैफिक सिग्नल निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष ने मुख्य चौक चौराहे पर यातायात के दबाव को कम करने के लिए और लोग सुगमता से आवागमन कर सके। इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने नेहरू चौक पर अनियंत्रित ट्रैफिक व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे दूरूस्त करने के लिए चौक निर्माण की आवश्यकता होना बताया है।

मध्य एशियाई देशों के विदेश मंत्री से मुलाक़ात की PM मोदी ने

शहर में लगने वाले ट्रैफिक सिग्नल कार्य का जायजा लिया नपाध्यक्ष ने

हाथियों की पुनः वापसी से सिरपुर हाथी प्रभावित क्षेत्र के किसान व् ग्रामीण में दहशत

बता दें कि, शहर के तीन चौक पर परिषद के प्रयास से ट्रैफिक सिग्नल लगाया जा रहा है। वहीं नगर पालिका के सामने और कचहरी चौक पर ब्लिंकर लाइट लगाने की तैयारी की जा रही है। इस अवसर सभापति संदीप घोष, भाजपा नेता पवन वर्मा, शंकर चंद्राकर, संतोष वर्मा, सांसद प्रतिनिधि अरविंद प्रहरे, महेन्द्र सिक्का आदि उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/