Home क्राइम शहर में सट्टा खिलाते हुए 02 व्यक्ति गिरफ्तार नगद व लाखो की...

शहर में सट्टा खिलाते हुए 02 व्यक्ति गिरफ्तार नगद व लाखो की सट्टा-पट्टी बरामद

शहर में सट्टा खिलाते हुए 02 व्यक्ति गिरफ्तार नगद व लाखो की सट्टा-पट्टी बरामद

महासमुंद-शहर में सट्टा खिलाते हुए पुलिस ने 02 व्यक्ति गिरफ्तार नगद व लाखो की सट्टा-पट्टी बरामद किया गया आरोपियों के द्वारा बढ़ाईपारा एवं मलेरिया आफिस के पास सट्टा खिलाते आरोपियों के पास से 22,500 रूपये नगद व लाखो का सट्टा-पट्टी भी जप्त किया गया है ।

पुडुचेरी के उपराज्यपाल ने 22 फरवरी विधान सभा में फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया

साईबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली के द्वारा संयुक्त रूप से महासमुंद शहर में सट्टा-पट्टी खेलाने वाले कुछ नामचिन्ह लोगो को चिन्हांकित कर उनके ठिकानों पर दबिश देकर सट्टा-पट्टी खेलाने वालों को पकड़ा है, जिसमें 1. मनहरण लाल ध्रुव पिता स्व. लतेल राम ध्रुव (49)निवासी बढ़ाईपारा वार्ड नं0 15 महासमुंद एवं राकेश कन्नौजे पिता स्व. सीताराम कन्नौजे (40) निवासी पुराना मलेरिया आफिस वार्ड नं0 29 महासमुंद शामिल है।

धान खरीदी मामले में 36गढ़ के साथ केंद्र सरकार का सौतेला व्यवहार-संसदीय सचिव

आरोपीगण अलग-अलग स्थानों में सट्टा-पट्टी खिला रहे थे। जिसपर सायबर सेल एवं थाना कोतवाली की टीम संयुक्त कार्यवाही करते हुये एक को बढ़ाईपारा एवं दूसरे को पुराना मलेरिया आफिस के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से लाखो की सट्टा-पट्टी, पेन एवं नगदी 22,500 रूपयें जप्त कर उनके विरूद्ध थाना महासमुंद में धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत पृथक-पृथक कार्यवाही किया जा रहा है।

ब्लड कैंसर से पीड़ित रिया सिंह के ईलाज में उठ रहे है हाथ Cm चौहान ने दिए 5 लाख

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में

अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू के निर्देशन में थाना प्रभारी

शेर सिंह बंदे सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, नवधा राम खाण्डेकर,

मिनेश धु्रव, घनश्याम भारतद्वज, चेतन सिन्हा कामता आवड़े,

छत्रपाल सिन्हा एवं थाना सिटी कोतवाली टीम द्वारा की गई।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/