महासमुंद- ग्राम बिरकोनी के बाजार चौक में आयोजित सात दिवसीय गीता ज्ञान यज्ञ का आध्यात्मिक कार्यक्रम spiritual program का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय महासमुंद के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर किया जा रहा है।
संजय कानन में 200 जोड़े बंधे विवाह बंधन में,संसदीय सचिव ने दी शुभकामना
सात दिवसीय गीता ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस को सिवनी ( मध्यप्रदेश ) की योगशक्ति ब्रम्हा कुमारी Yogshakti Brahma Kumari आरती दीदी ने संस्थान में कल्प वृक्ष के रहस्य पर प्रकाश डाला।
सिद्ध संकट मोचन हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का किया गया सामूहिक महापाठ
महेश राजा की लघुकथा एक अधुरी प्रेम कथा के अलावा पढिए अन्य कथा
दीदी ने कहा इस संस्थान में जो राजयोग की शिक्षा दी जाती है जिसमें मनुष्य अपनी आत्मा के सम्पूर्ण ज्ञान से , अपने पिता परमात्मा के सम्पूर्ण ज्ञान से ,अपने अनादिधाम के ज्ञान से जहां से हम इस कर्म-क्षेत्र में आते और वापस अपने मूल शान्तिधाम मे चले जाते, पूरे कालचक्र के ज्ञान व कल्पवृक्ष के रहस्य पर समझाया।
पं. हिमांशु कृष्ण भारद्वाज-कष्ट के समय जो काम आए उसे भूलना नही चाहिए
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमर अरुण चन्द्राकर उपस्थित रहे एवं ब्रम्हा कुमारी आरती दीदी का पुष्प गुलदस्ते के साथ स्वागत अभिवादन किया और ईश्वरीय सौगात एवं प्रसाद स्वीकार किया ।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/