Home छत्तीसगढ़ कार्य मे लापरवाही बरतने पर सचिव हुआ निलंबित

कार्य मे लापरवाही बरतने पर सचिव हुआ निलंबित

जिला शिक्षा अधिकारी को किया गया निलंबित

Baloudabajar :-कार्य मे लापरवाही बरतने पर सेल के ग्राम सचिव को निलंबित किया गया है।निलंबन की अवधि पर जीवन निर्वहन भत्ता की पात्रता होगी व इनका मुख्यालय जनपद पंचायत कसड़ोल होगा ।

टोकन वितरण में लापरवाही बरतने पर समिति प्रबंधक निलंबित

कार्य मे लापरवाही बरतने पर सचिव हुआ निलंबित

कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा ने आज ग्राम पंचायत सिनोधा अतिरिक्त प्रभार सेल के ग्राम सचिव सुखसागर कश्यप को निलंबित कर दिया गया है।

150 नग मध्यप्रदेश निर्मित गोवा जब्त की आबकारी विभाग ने

उक्त कार्रवाई गौठान कार्य में लापरवाही होने से मवेशियों के लिए सही समय मे चारा पानी की व्यवस्था नही करनें एवं  गायों की मृत्यु होने के चलते की गयी है। इसके साथ सरपंच एवं गौठान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष से भी जवाब तलब किया गया है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द