महासमुंद-सांसद चुन्नीलाल साहू ने महासमुंद जिले में संचालित स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखाओं को रायपुर रीजनल से जोड़ने की मांग की है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे एक पत्र में उन्होंने प्रस्ताव दिया है कि शाखा पुनर्गठन के दौरान छत्तीसगढ़ की भौगोलिक संरचना का विशेष ध्यान रखा जाए। नए प्रस्ताव में महासमुंद, बेमेतरा, बलौदाबाजार और कवर्धा को बिलासपुर क्षेत्रीय कार्यालय से संबद्ध किया जा रहा है।
ग्राम परसाडीह में दन्तैल ने पुत्र के सामने पिता को मारडाला,अपनी जान पेड़ में चढ़कर बचाई
भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधन ने यह प्रस्ताव फाइनेसियल इन्क्लूज़न एंड माइक्रो मार्केट (एफआईएमएम) को समाप्त करने के बाद तैयार किया है। एफआईएमएम वर्टिकल की स्थापना के पीछे बैंक का उद्देश्य ग्रामीण और अर्द्ध शहरी क्षेत्रों में मौजूद छोटे-छोटे कारोबार को बढ़ावा देने और ग्राहको को बेहतर और सुगम सुविधा उपलब्ध कराना था। इस वर्टिकल में अभी महासमुंद जिले की शाखाएं रायगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से काम कर रही हैं।
CM की संवेदनशील पहल से बेसहारा बच्चों का संवरेगा बेहतर भविष्य-संसदीय सचिव चंद्राकर
सांसद चुन्नीलाल साहू ने पत्र के माध्यम से बताया है कि छत्तीसगढ़ की भौगोलिक संरचना के आधार पर बिलासपुर से महासमुंद की दूरी 110, बेमेतरा से 90 और बलौदाबाजार से 140 किमी है, वहीं महासमुंद से रायपुर की दूरी 55 किमी, बेमेतरा की दूरी 60 किमी और बलौदाबाजार की दूरी 81 किमी है। साहू का मानना है कि क्षेत्रीय कार्यालय की दूरी कम होने से बैंक शाखाओं के नियंत्रण और व्यापारिक गतिविधियों के संचालन में सुविधा होगी।
छत्तीसगढ़ी संस्कृति, साहित्य एवं कला को संरक्षण की जरूरत है-सांसद चुन्नीलाल
सांसद ने केंद्रीय वित्त मंत्री से कहा है कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा और क्षेत्रीय कार्यालय पुनर्गठन में लोक हित को ध्यान में रखते हुए महासमुंद, बलौदाबाजार और बेमेतरा को रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय से संबद्ध रखा जाए। इस आशय का एक पत्र उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री (वित्त) अनुराग सिंह ठाकुर को लिखा है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/