महासमुंद /पिथौरा -महासमुंद जिला के पिथौरा में स्थित संस्कार शिक्षण संस्थान के 11 बच्चों को आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर अखिल भारती भारत माता अभिनंदन सम्मान से सम्मानित किया जाएगा यह सम्मान विविध विधाओं में अनुकरणीय कार्य के लिए दिया जा रहा है।
भारत माता अभिनंदन संगठन भिवानी हरियाणा के तत्वाधान में आयोजक प्रभात गौर के सौजन्य से देश के सभी प्रांत में जिले उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न सामाजिक गतिविधि साहित्यिक शैक्षणिक पर्यावरण विज्ञान नवाचार, जल संरक्षण, कला, संगीत, चित्रकला ,देशभक्ति नृत्य, भारतीय संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन जैसे अनुकरणीय कार्य करने वाले बच्चों समाज सेवक को भारत माता अभिनंदन सम्मान से विभूषित किया जाना है।
लाइफ फाउंडेशन ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ विश्वनाथ, अमुजुरी व् प्रो सुरैया
महार, मेहर, मेहरा जाति के लोगों को अब मिलेगा अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र
संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा के संचालिका सीमा गौरव चंद्राकर ने बताया हमारे संस्थान में समय-समय पर बच्चों की पर्सनालिटी डेवलपमेंट के साथ-साथ विभिन्न विधाओं में अनुकरणीय कार्य किए जाते हैं सत्र 2021-22 हमारे संस्थान के 11 बच्चों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले भारत माता अभिनंदन अवार्ड के लिए किया गया है। जिसमें बच्चे अपने नवाचार विज्ञान, देशभक्ति चित्रकला ,डांस विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर यह सम्मान दिया जा रहा है।
महिलाओं के खिलाफ घटित अपराधों में सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए-CM चौहान
संस्थान के सम्मान प्राप्त करने वाले बालक वर्ग में आदित्य शर्मा, अनिरुद्ध नायक, संभव मोहंती, रौनक सिन्हा, मयंक राज नायडू बालिका वर्ग में आदित्य सिन्हा, तिक्षा चंद्राकर, युक्ति महानंद, आव्या अग्रवाल, स्वेच्छा सिन्हा ,विदुषी पटेल शामिल है । इन बच्चों को गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के दिन वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से डिजिटल भारत माता सम्मान अवार्ड से नवाजा जाएगा।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/